ETV Bharat / state

आरटीआई एक्टिविस्ट ने गृह मंत्री अनिल विज को लिखा खत, की वक्फ़ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर को नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग - वक्फ बोर्ड स्टेट ऑफिसर पानीपत

चर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट ने गृह मंत्री अनिल विज को एक पत्र लिखा (RTI Activist PP Kapoor) है. इस पत्र में उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर पानीपत प्रशासन द्वारा सम्मानित किए गए वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

RTI Activist PP Kapoor
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 2:02 PM IST

पानीपत: गणतंत्र दिवस के मौके पर पानीपत प्रशासन द्वारा कई ऐसे लोगों को प्रशस्ति पत्र दे दिए गए जो कि भ्रष्ट कार्यो में लिप्त है. ये बात हम नहीं बल्कि चर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर का कहना है. उनका दावा है कि पानीपत में स्टेट वक्फ बोर्ड के ऑफिसर पर तैनात मोइनुद्दीन काजी प्रतिबंधित चाइनीज ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन को खुद से रद्द करने का गैरकानूनी काम भी किया है. बावजूद इसके पानीपत प्रशासन द्वारा मोइनुद्दीन काजी को बीते 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर का दावा है कि पानीपत नगर निगम की जमीन पर वक़्फ बोर्ड द्वारा करीब दो दर्जन दुकानदारों को ये जमीन किराए पर अलॉट कर दी गई है. वक्फ बोर्ड इन दुकानदारों से किराया भी वसूल रहा है. ये जमीन रेलवे रोड-गीता मन्दिर रोड पर स्थित है. खसरा नंबर 3605 की भूमि की मलकियत राजस्व रिकॉर्ड में गांव शामलात के नाम दर्ज है. इसी जमीन के मामले को लेकर पीपी कपूर ने वक्फ बोर्ड से आरटीआई के तहत कुछ कागजात मांगे.

इसके जवाब में वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर द्वारा पीपी कपूर को जो कागजात मुहैया कराए उसमें भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक गजट नोटिफिकेशन की कॉपी भी थी. इस कागजात पर मोइनुद्दीन ने खुद से कैसिंल कर हस्ताक्षर कर दिया और वक्फ बोर्ड का मुहर भी लगा दिया. जो कि कानून गलत है. पीपी कपूर का कहना है कि स्टेट ऑफिसर को इन कागजातों के उपर 'आरटीआई के लिए जारी किए कागजात' लिखना चाहिए था. जो कि उन्होंने नहीं लिखा और एक गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टेट ऑफिसर ने उन्हें ये कागजात सौंप दिए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: गणतंत्र दिवस पर हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित, दो दिन बाद रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अलावा पीपी कपूर ने स्टेट ऑफिसर पर प्रतिबंधित चाइनीज ऐप कैम स्कैनर के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज ऐप के इस्तेमाल पर आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69 ए की उल्लंघन करने के जुर्म में 7 साल की सजा का प्रावधान है. कपूर का कहना है शनिवार को वे पानीपत सिटी पुलिस स्टेशन में वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

पीपी कपूर ने वक़्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर के खिलाफ गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र उन्होंने स्टेट ऑफिसर मोइनीद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गृह मंत्री को लिखी शिकायत में पीपी कपूर ने वक़्फ बोर्ड पानीपत के स्टेट ऑफिसर मोइनुद्दीन काज़ी के खिलाफ तत्काल मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: गणतंत्र दिवस के मौके पर पानीपत प्रशासन द्वारा कई ऐसे लोगों को प्रशस्ति पत्र दे दिए गए जो कि भ्रष्ट कार्यो में लिप्त है. ये बात हम नहीं बल्कि चर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर का कहना है. उनका दावा है कि पानीपत में स्टेट वक्फ बोर्ड के ऑफिसर पर तैनात मोइनुद्दीन काजी प्रतिबंधित चाइनीज ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन को खुद से रद्द करने का गैरकानूनी काम भी किया है. बावजूद इसके पानीपत प्रशासन द्वारा मोइनुद्दीन काजी को बीते 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर का दावा है कि पानीपत नगर निगम की जमीन पर वक़्फ बोर्ड द्वारा करीब दो दर्जन दुकानदारों को ये जमीन किराए पर अलॉट कर दी गई है. वक्फ बोर्ड इन दुकानदारों से किराया भी वसूल रहा है. ये जमीन रेलवे रोड-गीता मन्दिर रोड पर स्थित है. खसरा नंबर 3605 की भूमि की मलकियत राजस्व रिकॉर्ड में गांव शामलात के नाम दर्ज है. इसी जमीन के मामले को लेकर पीपी कपूर ने वक्फ बोर्ड से आरटीआई के तहत कुछ कागजात मांगे.

इसके जवाब में वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर द्वारा पीपी कपूर को जो कागजात मुहैया कराए उसमें भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक गजट नोटिफिकेशन की कॉपी भी थी. इस कागजात पर मोइनुद्दीन ने खुद से कैसिंल कर हस्ताक्षर कर दिया और वक्फ बोर्ड का मुहर भी लगा दिया. जो कि कानून गलत है. पीपी कपूर का कहना है कि स्टेट ऑफिसर को इन कागजातों के उपर 'आरटीआई के लिए जारी किए कागजात' लिखना चाहिए था. जो कि उन्होंने नहीं लिखा और एक गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टेट ऑफिसर ने उन्हें ये कागजात सौंप दिए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: गणतंत्र दिवस पर हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित, दो दिन बाद रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अलावा पीपी कपूर ने स्टेट ऑफिसर पर प्रतिबंधित चाइनीज ऐप कैम स्कैनर के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज ऐप के इस्तेमाल पर आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69 ए की उल्लंघन करने के जुर्म में 7 साल की सजा का प्रावधान है. कपूर का कहना है शनिवार को वे पानीपत सिटी पुलिस स्टेशन में वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

पीपी कपूर ने वक़्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर के खिलाफ गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र उन्होंने स्टेट ऑफिसर मोइनीद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गृह मंत्री को लिखी शिकायत में पीपी कपूर ने वक़्फ बोर्ड पानीपत के स्टेट ऑफिसर मोइनुद्दीन काज़ी के खिलाफ तत्काल मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.