ETV Bharat / state

शामली में कार और कैंटर की टक्कर, श्रद्धांजलि देने हरिद्वार जा रहे हरियाणा के 3 साधु सहित 6 लोग घायल

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 2:38 PM IST

पानीपत के डाहर गांव के साधुओं की कार को सामने से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना यूपी के शामली में हुई है. दुर्घटना में साधु और सेवक गंभीर रूप से घायल (Panipat Sadhu injured in shamli) हो गए. वहीं ईको कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

Panipat 6  sadhus injured in road accident in Shamli UP going to Haridwar to pay tribute
श्रद्धांजलि देने हरिद्वार जा रहे 3 साधुओं सहित 6 व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर घायल, यूपी के शामली में हुई दुर्घटना

पानीपत: सोमवार की सुबह एक ईको कार को कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार में सवार 3 साधु सहित 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Panipat Sadhu injured in road accident) हो गए. सभी साधु श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार जा रहे थे. दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को शामली के सिविल अस्पताल में इलाज न मिलने पर पानीपत के सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी घायल साधु पानीपत के डाहर गांव के बाबा मंगलदास डेरे के बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन सेवक शामिल हैं. हरिद्वार में एक साधु ब्रह्मलीन हो गए थे. जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डेरे से रामचंद्र (50), महावीर दास (53), बलवान (55) व सेवक विशाल (20), बलराम (35) और मोनू (30) कार से रविवार देर रात डेढ़ बजे निकले थे. सभी ईको वैन से हरिद्वार जा रहे थे. ईको वैन का मालिक मोनू है, वो खुद ही कार चला रहा था. सोमवार की सुबह 4 बजे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बलवा चौक के पास सामने से आ रहे कैंटर ने ईको कार को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.

पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा, निरंकारी समागम में आए श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत

मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को शामली के सिविल अस्पताल ले गई. सोमवार सुबह घायल साधु ने फोन पर पानीपत में साधु कपिल मुनि को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते ही कपिल मुनि मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लेकर साढ़े दस बजे पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा (Road Accident in Panipat) है.

पानीपत: सोमवार की सुबह एक ईको कार को कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार में सवार 3 साधु सहित 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Panipat Sadhu injured in road accident) हो गए. सभी साधु श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार जा रहे थे. दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को शामली के सिविल अस्पताल में इलाज न मिलने पर पानीपत के सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी घायल साधु पानीपत के डाहर गांव के बाबा मंगलदास डेरे के बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन सेवक शामिल हैं. हरिद्वार में एक साधु ब्रह्मलीन हो गए थे. जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डेरे से रामचंद्र (50), महावीर दास (53), बलवान (55) व सेवक विशाल (20), बलराम (35) और मोनू (30) कार से रविवार देर रात डेढ़ बजे निकले थे. सभी ईको वैन से हरिद्वार जा रहे थे. ईको वैन का मालिक मोनू है, वो खुद ही कार चला रहा था. सोमवार की सुबह 4 बजे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बलवा चौक के पास सामने से आ रहे कैंटर ने ईको कार को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.

पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा, निरंकारी समागम में आए श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत

मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को शामली के सिविल अस्पताल ले गई. सोमवार सुबह घायल साधु ने फोन पर पानीपत में साधु कपिल मुनि को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते ही कपिल मुनि मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लेकर साढ़े दस बजे पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा (Road Accident in Panipat) है.

Last Updated : Nov 21, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.