पानीपत: शहर के काबड़ी रोड़ स्थित आरके इंटरनेशनल फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के तीन गोदामों के शेड और उनकी दीवारें भी गिर गई. आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
फैक्टरी में आग लगी देख चौकीदार शोर मचा कर आसपास के सभी लोगों को इकट्ठा करने लगा. चौकीदार ने 101 नम्बर और मालिक को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. इस आग से फैक्ट्री के मालिक ने 70 से 80 लाख रुपये नुकसान का अंदाजा लगाया है.
ये भी जानें-झज्जर: दिल्ली आने-जाने वाले सभी रास्ते सील, आवश्यक सेवाओं के लिए भी छूट नहीं
आग इतनी भयंकर थी कि गोदामों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री मालिक संजय का कहना है कि सूचना मिलते ही वो तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग से लगभग 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
वहीं दमकल अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. उन्होंने बताया कि तीन गोदामों में आग लगी थी. आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.