पानीपत: कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है. वहीं बड़े से बड़े उद्योगपतियों से लेकर स्थानीय लोगों तक, हर कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से दान दे रहा है. देश की सेवा करने वाले पानीपत के रि. सूबेदार प्रताप सिंह ने अपनी 2 महीने की पेंशन राहत कोष में दी है.
रि. सूबेदार प्रताप सिंह ने अपनी खुशी से कोरोना पीड़ितों के लिए मुख्यंमत्री राहत कोष में अपनी 2 महीने की पेंशन दान दी है. मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि इस वक्त हमारा देश संकट में हैं. इस दुख की घड़ी में सभी को साथ मिलकर कोरोना से लड़ने की जरुरत है.
ये भी पढ़िए: निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्धो को कैथल पुलिस ने पकड़ा
इसके साथ ही प्रताप सिंह ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर ना आने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान पर तेजी से फैलता है. इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में देश के लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक देशभर में 1,637 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं उत्तरप्रदेश से भी कोरोना से पहले मौत हो गई है. गोरखपुर में 25 साल का युवक कोरोना वायरस के चलते जान गवां चुका है.