पानीपत: पानीपत के पटीकल्याणा गांव (Pattikalyana Samalkha Village of Panipat) में दिल दहला देने वाली वारदात में लगातार खुलासे होते जा (Ravi murder case) रहे हैं. खुलासा हुआ है कि 11 दिसंबर को रवि की हत्या से एक दिन पहले ही आरोपी ने रवि की कब्र तैयार कर ली थी. रिमांड के दौरान आरोपी प्रवीण ने कबूला है कि पहले अपनी पत्नी को उसने मायके भेज दिया. इसके बाद 10 तारीख को उसने पशुबाड़े में शौचालय का एक सेफ्टी टैंक को बनाने की बात कहकर एक मजदूर को लाया और 500 रुपये देकर 6 फुट लंबा 3 फुट चौड़ा और 3 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया.
अपने घर में किया कत्ल और पशुबाड़े में किया दफन: 11 दिसंबर को आरोपी प्रवीण पहले शराब के ठेके पर दो शराब की बोतल खरीदी. उसके रवि को शराब पीने के लिए अपने घर बुलाया. बता दें कि प्रवीण शराब नहीं पीता था लेकिन रवि को दिखाने के लिए अपनी शराब की बोतल में चाय पत्ती का पानी डालकर रवि के साथ पीने बैठ गया, जिससे कि रवि को शक न हो. प्रवीण ने पहले ही रवि की शराब की बोतल में 6 नींद की गोलियां मिला दी थीं. रवि को दो पैग पीने के बाद से ही बेहोशी होने लगी.
जब रवि बेहोश हो गया तो घर पर रखी कुल्हाड़ी से प्रवीण ने रवि पर तीन वार किए. प्रवीण ने रवि की हत्या कर (Ravi murder case in Panipat) दी. फिर उसके शव को एक बड़े से बोरे में डालकर रख दिया और जैसे ही शाम का समय हुआ, प्रवीण ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोरे को एक्टिवा के आगे रखकर अपने पशुबाड़े में ले लाया. आरोपी प्रवीण ने बोरे से शव को निकालकर पहले से बने हुए गड्ढे में दफन कर दिया.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रवि की पत्नी को 120 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया (murder of girlfriend husband in haryana) है. वहीं रवि के हत्यारे प्रवीण को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.