ETV Bharat / state

अगर मेरी पार्टी सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को 5 हजार पेंशन और हर एक को रोजगार दूंगा- राजकुमार सैनी - विधानसभा चुनाव

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की प्रचार यात्रा रविवार को पानीपत पहुंची. यात्रा के दौरान सैनी ने हरियाणा की 81वीं विधानसभा क्षेत्र समालखां का दौरा किया.

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:37 PM IST

पानीपतः समालखां हलके की बापोली अनाज मंडी में जनता को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर टिपण्णी करते हुए सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री वैसे तो विकास की बात करते हैं लेकिन 16 चैयरमैन की नियुक्ति में 12 पंजाबियों को भर्ती किया गया, ये कैसी समानता है.

क्लिक कर सुनें सैनी का बयान

क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने भेदभाव किया उनका परिवार खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि आज ना तो भूपेंद्र हुड्डा का परिवार बचा है और ना ही ओमप्रकाश चौटाला का परिवार. सैनी ने कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो बुजुर्गों की पेंशन 5 हजार रूपये प्रति महीने करेंगे और हर एक परिवार को रोजगार देंगे.

पानीपतः समालखां हलके की बापोली अनाज मंडी में जनता को संबोधित करते हुए राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर टिपण्णी करते हुए सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री वैसे तो विकास की बात करते हैं लेकिन 16 चैयरमैन की नियुक्ति में 12 पंजाबियों को भर्ती किया गया, ये कैसी समानता है.

क्लिक कर सुनें सैनी का बयान

क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने भेदभाव किया उनका परिवार खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि आज ना तो भूपेंद्र हुड्डा का परिवार बचा है और ना ही ओमप्रकाश चौटाला का परिवार. सैनी ने कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो बुजुर्गों की पेंशन 5 हजार रूपये प्रति महीने करेंगे और हर एक परिवार को रोजगार देंगे.

Intro:पानीपत
एंकर /बाइट - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो व् पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आज अपनी प्रचार यात्रा के दौरान हरियाणा की 81 वी विधानसभा समालखा का दौरा किया। समालखा हलके की बापोली अनाज मंडी में राजकुमार सैनी ने कहा की वह सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा नहीं पीटेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री वैसे तो सबका साथ सभा विकास की बात करते है लेकिन 16 चैयरमैन की नियुक्ति में 12 पंजाबियो को भर्ती किया गया यह कैसी समानता है। साथ ही कहा की जिन लोगो ने भेदभाव किया उनका परिवार खत्म हो गया। ना भूपिंदर हुड्डा का परिवार बचा ,ना ओमप्रकास चौटाला का ,ना देवी लाल का ,ना चरणसिंह का ,बंसीलाल का और ना ही राहुल गाँधी का जिन्होंने लोगो के साथ भेदभाव किया जनता ने उन्हें जवाब दिया। सैनी ने कहा की वह समाज में दबे कुचले बेकवर्ड लोगो का विकास करेंगे। एक परिवार एक रोजगार देने का काम करेंगे। सैनी ने कहा की अगर वह सत्ता में आते है तो बुजुर्गो की पेंसन 5 हजार रूपये प्रति माह करेंगे। हर एक परिवार को रोजगार दिया जाएगा।
बाइट -राजकुमार सैनी -पूर्व सांसद व् लोक तंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो
Body:पानीपत
एंकर /बाइट - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो व् पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आज अपनी प्रचार यात्रा के दौरान हरियाणा की 81 वी विधानसभा समालखा का दौरा किया। समालखा हलके की बापोली अनाज मंडी में राजकुमार सैनी ने कहा की वह सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा नहीं पीटेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री वैसे तो सबका साथ सभा विकास की बात करते है लेकिन 16 चैयरमैन की नियुक्ति में 12 पंजाबियो को भर्ती किया गया यह कैसी समानता है। साथ ही कहा की जिन लोगो ने भेदभाव किया उनका परिवार खत्म हो गया। ना भूपिंदर हुड्डा का परिवार बचा ,ना ओमप्रकास चौटाला का ,ना देवी लाल का ,ना चरणसिंह का ,बंसीलाल का और ना ही राहुल गाँधी का जिन्होंने लोगो के साथ भेदभाव किया जनता ने उन्हें जवाब दिया। सैनी ने कहा की वह समाज में दबे कुचले बेकवर्ड लोगो का विकास करेंगे। एक परिवार एक रोजगार देने का काम करेंगे। सैनी ने कहा की अगर वह सत्ता में आते है तो बुजुर्गो की पेंसन 5 हजार रूपये प्रति माह करेंगे। हर एक परिवार को रोजगार दिया जाएगा।
बाइट -राजकुमार सैनी -पूर्व सांसद व् लोक तंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो Conclusion:पानीपत
एंकर /बाइट - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो व् पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आज अपनी प्रचार यात्रा के दौरान हरियाणा की 81 वी विधानसभा समालखा का दौरा किया। समालखा हलके की बापोली अनाज मंडी में राजकुमार सैनी ने कहा की वह सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा नहीं पीटेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री वैसे तो सबका साथ सभा विकास की बात करते है लेकिन 16 चैयरमैन की नियुक्ति में 12 पंजाबियो को भर्ती किया गया यह कैसी समानता है। साथ ही कहा की जिन लोगो ने भेदभाव किया उनका परिवार खत्म हो गया। ना भूपिंदर हुड्डा का परिवार बचा ,ना ओमप्रकास चौटाला का ,ना देवी लाल का ,ना चरणसिंह का ,बंसीलाल का और ना ही राहुल गाँधी का जिन्होंने लोगो के साथ भेदभाव किया जनता ने उन्हें जवाब दिया। सैनी ने कहा की वह समाज में दबे कुचले बेकवर्ड लोगो का विकास करेंगे। एक परिवार एक रोजगार देने का काम करेंगे। सैनी ने कहा की अगर वह सत्ता में आते है तो बुजुर्गो की पेंसन 5 हजार रूपये प्रति माह करेंगे। हर एक परिवार को रोजगार दिया जाएगा।
बाइट -राजकुमार सैनी -पूर्व सांसद व् लोक तंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.