पानीपत: समालखा से एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर ने जहर खाकर आत्महत्या की है और उससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इस सुसाइड नोट में उसने अपने साथी पर उधार लिए 60 हजार रुपए लौटाने से इनकार करने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने चार पेज का सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चोर चौकीदार की गजब कहानी: बैंक से 4 करोड़ चोरी करके शादी की वेबसाइट पर ढूंढ रहा था लड़की, तब मिला पुलिस को सुराग
मृतक के बेटे अंकित ने पुलिस को बताया कि वो इंजीनियर है और दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता है. उसके पिता सुरेश त्यागी प्रॉपर्टी डीलर थे और वो जौरासी रोड स्थित ऑफिस में आटा गांव निवासी रामकरण के साथ काम करते थे.
अंकित ने बताया कि करीब छह महीने पहले उसके पिता ने बुआ ईश्वरी से 30 हजार रुपए लाकर दिए थे. इसके बाद करीब दो महीने पहले 30 हजार रुपए और लिए थे. अब उनके पिता ने रामकरण से रुपये वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि रामकरण ने गांव से युवकों को बुलाकर उसके पिता के साथ मारपीट भी की जिसके बाद उसके पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: समोसे पर नहीं दिया डिस्काउंट तो गैंगस्टर के भाई ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे
अंकित ने बताया कि जहर खाने से पहले उनके पिता ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा था जो उनके पास से बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में रामकरण द्वारा 60 हजार रुपए लेने और मांगने पर युवकों से पिटाई करने की बात लिखी है और इस कारण पिता अपनी बेइज्जती महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी.