पानीपत: लव जिहाद के मुद्दे पर आरटीआई डालने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर को जान से मारने की धमकी मिली है. समालखा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ ऑफिस में घुस कर धमकी देने का मुकद्दमा दर्ज किया है.
जानकारी देते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि वो 4 मार्च की सुबह करीब 11 अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी नगरपालिका दफ्तर के पीछे रहने वाला करीब 60 वर्षीय महेंद्र जाट उनके ऑफिस के शीशे के गेट को खोल कर घुसा और जान से खत्म करने की धमकियां देने लगा.
ये भी पढ़िए: लव जिहाद बिल पर सरकार में टकराव! दुष्यंत बोले- ऐसा हुआ तो नहीं करेंगे समर्थन
पीपी कपूर का आरोप है कि महेंद्र जाट ने उन्हें धमकी दी कि लव जिहाद के बारे में फिर कभी आरटीआई लगाई या खुलासा किया तो तेरी जान की खैर नहीं, तुझे छोड़ूंगा नहीं. इस घटना की रिकॉर्डिंग कपूर के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पीपी कपूर ने सीसीटीवी फुटेज सहित समालखा पुलिस को शिकायत दे कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.