पानीपत: बिजली बिल नहीं भरने की वजह से बिजली विभाग ने पानीपत लघु सचिवालय के टाइपिस्ट कॉम्प्लेक्स की बिजली काट दी. जिससे टाइपिस्टों का काम ठप हो गया. वहां काम करवाने आए लोगों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्मार्ट मीटर लगने के बाद कॉम्प्लेक्स का पहला बिजली का बिल आया था. जिसे भरा नहीं गया था.
टाइपिस्ट एसोसिएशन पानीपत के प्रधान दरिया सिंह ने बताया कि टाइपिस्ट कॉम्प्लेक्स में करीब 129 टाइपिस्ट हैं.कॉम्प्लेक्स में एक महीने पहले ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. कॉम्प्लेक्स का पहला बिल 39 हजार 675 रुपये का आया है, लेकिन कैशियर संदीप, बिल को भरना भूल गया. सोमवार बिजली का बिल भरने की अंतिम तारीख थी. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने बिल भरने के लिए दोबारा नहीं बोला. सीधे ही बिजली आना बंद हो गया. जब बिजली नहीं आई तब जाकर सभी को बिजली बिल जमा नहीं होने की जानकारी मिली. इस बारे में जब कैशियर से बात की गई तब उसने अपनी गलती स्वीकार की.
बिजली नहीं आने की स्थिति में तुरंत बिल भरा गया.टाइपिस्ट एसोसिएशन पानीपत के प्रधान दरिया सिंह ने बताया कि बिजली निगम के नियमों के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज समाप्त हो जाता है, तो बिजली सप्लाई डिस्कनेक्ट होती है. पर अगर सुबह 10 बजे से पहले मीटर रिचार्ज कर लिया जाता है तो बिजली सुचारू हो जाती है. बिजली नहीं आने के कारण कई काम परिसर में नहीं हो पाए. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
ये भी पढ़ें- पार्ट टाइम जॉब धोखाधड़ी में शामिल 100 वेबसाइटों को केंद्र ने ब्लॉक किया