पानीपत: जिले में विदेश भेजने के नाम पर एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर युवक को ड्रग्स देकर मौत के घाट उतार दिया. थाना मतलौडा प्रभारी मनप्रीत सूदन ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी गई राशि में से उसके हिस्से में एक लाख रुपए आए थे, जिनमें से उसने काफी पैसे खर्च कर दिए. आरोपी बंटी के कब्जे से बचे 45 हजार रुपए बरामद किए गये हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई
थाना मतलौडा प्रभारी आईपीएस मनप्रीत सूदन ने बताया कि गांव अहर निवासी धर्मबीर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसका छोटा भाई कर्मवीर 10वीं पास है. गांव निवासी बलवान व सोहन ने गांव शेखपुरा निवासी अपने साथी राहुल पुत्र गुरनाम के साथ मिलकर सितम्बर 2021 में उससे व उसके भाई कर्मवीर से संपर्क किया. तीनों मिलकर कहने लगे कि वो उसके भाई कर्मवीर को अमेरिका में अच्छी नौकरी लगवा देंगे. जिसके लिए 20 लाख रुपए देने होंगे.
ये भी पढ़ें- रोहतक में कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगी, आरोपियों ने 2 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठे
इसके बाद आरोपी राहुल ने गिरोह के सदस्य अपनी पत्नी परमजीत, भाई बंटी समेत अन्य आरोपियों से मिलवाया. सभी आरोपी कहने लगे कि पहले भी उन्होंने काफी लड़कों को अमेरिका भेजकर नौकरी दिलवाई है. दोनों भाईयों ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर लिया. 29 सितम्बर 2021 को आरोपी राहुल उनके पास आकर 7 लाख रुपए ले गया. इसके बाद 13 लाख रुपए व दस्तावेज भी ले गया.
15 अक्टूबर 2021 को भाई कर्मबीर के पास दुबई जाने की टिकट भेजकर आरोपी कहने लगे कि डोंकी वीजा के जरिये अमेरिका भेजा जाएगा. इसके बाद 27 दिसम्बर 2021 को आरोपी अरिन्दम चौधरी ने अपने खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए और डलवा लिए. इसके पश्चात जनवरी 2022 में आरोपी राहुल फोन कर कहने लगा कि तुम्हारे भाई को अमेरिका पहुंचाने और अच्छी नौकरी दिलवाने के लिए और पैसों की जरूरत है. उसने और पैसे देने से मना किया तो आरोपी राहुल व उसकी पत्नी धमकी देने लगे कि खाता नंबर भेज रहे हैं. एक सप्ताह में अगर 22 लाख 50 हजार रुपए जमा नही करवाएं तो तुम्हारा भाई जो हमारी गिरफ्त में है उसका मरा हुआ मुंह देखोगे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका भेजने का वादा करके युवक को भेज दिया केन्या, 23 लाख रुपये ठगे, करनाल से 2 आरोपी गिरफ्तार
डर के मारे उसने आरोपियों द्वारा दिए खाते में चार बार में 20 लाख 50 हजार रुपए फिर से डलवा दिए. फरवरी 2022 में आरोपी राहुल फोन करके कहने लगा कि तुम्हारा भाई बहुत बीमार है. 2 लाख रुपये और भेजो ताकि उसका इलाज करवा सकें. उसने भाई से बात करवाने के लिए कहा तो आरोपी राहुल चिल्लाते हुए कहने लगा कि अभी हम इथोपिया के अस्पताल में हैं बात नहीं करवा सकते हैं. 14 फरवरी 2022 को उसने 1 लाख 75 हजार रुपए खाते में डलवा दिए. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उसके भाई को नशा एवं ड्रग्स की ओवर डोज देते थे. जिसकी वजह से उसका भाई अस्पताल में भर्ती हुआ था.
21 फरवरी 2022 को पता चला कि उसके भाई की मौत हो गई है. आरोपियों ने उसके भाई को ड्रग्स देकर मार दिया. उससे लिए गए 56 लाख 75 हजार रुपए में से आरोपियों से 1 लाख रुपए 21 जूलाई को और 1 लाख रुपए 26 जूलाई को उसके खाते में ट्रांसफर कर 7 लाख रुपए के दो चेक दे दिये और बाकी पैसे जल्द वापस देने का आश्वासन देते रहे. जब उसने बैंक में चेक लगाए तो वो बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बारे में आरोपी राहुल को बताया तो उसने पैसा वापस करने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे 54 लाख 75 हजार रुपए की ठगी कर ली. शिकायत पर थाना मतलौडा में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी, दो आरोपियों ने मिलकर ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार