पानीपतः समालखां की शास्त्री कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय विकास के मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सीआईए-टू पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खुलासा किया कि विकास की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की है. दरअसल शराब पीने के बाद इन तीनों दोस्तों में झगड़ा हो गया था.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने विकास के साथ शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़े के दौरान गांव सरढाना के पास नहर में धक्का देकर उसकी हत्या को अंजाम दिया था. गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियो को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-टू पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बीते दिनों समालखां की शास्त्री कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय विकास के मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है. मृतक विकास के दोस्त जैकी जो शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है और वकसित जो गवालड़ा का रहने वाला है. इन दोनों ने ही विकास की हत्या की थी. गौरतलब है कि 13 अप्रैल को विकास की हत्या की गई थी. जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में दी थी.