ETV Bharat / state

पुलिस को जज की धमकी देना पड़ा भारी, 20 हजार का कटा चालान - पानीपत लॉकडाउन अपडेट

पानीपत में पानीपत में बेवजह बाहर घूमना बाइक चालक युवक को भारी पड़ गया. पकड़ा गया युवक जज की धौंस दिखाने लगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये का चालान और बाइक को इंपाउड कर लिया है.

Police deducted 20 thousand challan of bikeer in Panipat during lockdown
Police deducted 20 thousand challan of bikeer in Panipat during lockdown
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:30 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:10 PM IST

पानीपत: लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार लोगों से बार-बार घरों में ही रहने की अपील कर रही है, ताकि कोरोना को मात दिया सके. फिर भी कुछ लोग बिना किसी कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच पानीपत में बेवजह बाहर घूमना युवक को भारी पड़ गया.

बता दें कि लॉकडाउन में घूमते हुए संजय चौंक पर पुलिस को धौंस दिखा रहे एक युवक की बाइक का पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान काटा है. युवक अपनी गलती मानने की बजाय सीधा पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा और जज का रौब दिखाने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक का 20 हजार का चालान काट दिया.

ये भी जानें-चंडीगढ़ में एक दिन में सामने आए 6 नए पॉजिटिव मरीज

युवक के पास कोई कागजात नहीं था, इसलिए बाइक को भी इम्पाउंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक जाटल रोड की तरफ से आया था. पुलिस ने नाका पर उसको रोका तो उसने बाइक नहीं रोकी. करीब 20 फुट दूर खड़े एक पुलिसकर्मा ने उसे रोका.

बाइक रुकवाने पर युवक चिल्लाते हुए जज से बात करवाने की घौंस दिखाने लगा. जज से बात कराने की धमकी देने लगा. बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी विकास भी मौके पर पहुंच गए और युवक से बाइक के कागजात मांगे. वो कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

पानीपत: लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार लोगों से बार-बार घरों में ही रहने की अपील कर रही है, ताकि कोरोना को मात दिया सके. फिर भी कुछ लोग बिना किसी कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच पानीपत में बेवजह बाहर घूमना युवक को भारी पड़ गया.

बता दें कि लॉकडाउन में घूमते हुए संजय चौंक पर पुलिस को धौंस दिखा रहे एक युवक की बाइक का पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान काटा है. युवक अपनी गलती मानने की बजाय सीधा पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा और जज का रौब दिखाने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक का 20 हजार का चालान काट दिया.

ये भी जानें-चंडीगढ़ में एक दिन में सामने आए 6 नए पॉजिटिव मरीज

युवक के पास कोई कागजात नहीं था, इसलिए बाइक को भी इम्पाउंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक जाटल रोड की तरफ से आया था. पुलिस ने नाका पर उसको रोका तो उसने बाइक नहीं रोकी. करीब 20 फुट दूर खड़े एक पुलिसकर्मा ने उसे रोका.

बाइक रुकवाने पर युवक चिल्लाते हुए जज से बात करवाने की घौंस दिखाने लगा. जज से बात कराने की धमकी देने लगा. बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी विकास भी मौके पर पहुंच गए और युवक से बाइक के कागजात मांगे. वो कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

Last Updated : May 17, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.