पानीपत: जिला एंटी नारकोटीक सैल ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान जितेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी गाँव नारायणा के रुप मे हुई है. आरोपी से कुल 60 बोतल अवैध शराब बरामद की गई. आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया.
ये भी पढ़ें:हिसार पुलिस ने कैंटर से बरामद की अवैध शराब की हजारों बोतलें, चालक गिरफ्तार
एंटी नारकोटीक की टीम गस्त के दौरान शमशान रोड शिवनगर पानीपत में मौजूद थे टिम को गुप्त सुचना मिली थी कि जितेन्द्र उर्फ राणा पुत्र रामकिशन वासी नरायणा पानीपत गुप्ता फैक्ट्री शिवनगर पानीपत के नजदीक अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. जिसके बाद हेड कांस्टेबल कुलदीप साथी मुलाजमान सहित मौके पर पहुँचे तो एक युवक गुप्ता फैक्ट्री के नजदीक कट्टा प्लास्टिक में रखकर अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को काबू किया.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब मामला: एसआईटी की रिपोर्ट के साथ जोड़े गए 2200 पेज के दस्तावेज
पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ राणा द्वारा लिए हुए कट्टा प्लास्टिक को चैक किया तो उसमे 24 बोतल शराब देशी संतरा, 30 अध्धे शराब देशी संतरा और 84 पव्वे शराब देशी संतरा मिले जो कुल मिलाकर 60 बोतल शराब हुई.पुलिस ने बरामदा शराब के बारे में युवक से लाईसैन्स और परमिट मांगा तो युवक कोई लाईसैन्स व परमिट पेश नही कर सका. थाना चांदनी बाग जिला पानीपत पुलिस ने मामला दर्ज किया है.