पानीपत: मॉडल टाउन थाना मंडल में पुलिस ने अपहरण करने और लूट करने वाले चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गाँव सिवाह निवासी राजकुमार, मुकेश, संदीप और जगबीर सिंह के रुप में हुई है.
बता दें कि 23 फरवरी को ईदगाह कालोनी निवासी जोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह मजदूरी का काम करता है उससे कुछ युवकों ने पड़ोस ने खुद को पुलिल वाला बताकर 32000 रूपये लूट लिए. जोनी ने बताया कि 22 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले एक युवकव मोहित ने उसे पास के एक शिव मन्दिर के पास बुलाया था और वहां से उसे एक गाङी में बिठाकर अपने ऑफिस ले गये थे.
ये भी पढ़ें-कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने उसे खुद को पुलिस वाला और CIA बताया और कहा क कि वह उसे झुठे केस में अन्दर करवा देगें यह कह कर उससे 32,000 रुपये ले लिए. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365/384/506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.