ETV Bharat / state

Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर - Picket Overturned in Panipat

Panipat Road Accident: पानीपत में मंगलवार को तेज रफ्तार में पिकअप टायर निकलने से पलट गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

Picket Overturned in Panipat
Picket Overturned in Panipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:00 PM IST

लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचोबीच चल रही पिकअप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी बीच सड़क पलट गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घटना के समय गाड़ी में करीब 25 मजदूर सवार थे. घायलो में 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. आस पास के लोग तुरंत घायलों को बचाने में जुट गए. सभी लोगों को किसी तरह सड़क किनारे सुरक्षित ले जाया गया और आनन-फानन में चोटिल हुए लोगों को तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सभी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज

Picket Overturned in Panipat
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव आसन कलां के पास स्थित एक फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी करके श्रमिक पानीपत शहर में अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे थे. वो रोजाना की तरह पिकअप में सवार थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय पिकअप में कुल 25 लोग थे. जब गाड़ी तेज रफ्तार में थी, तो रास्ते में अचानक गाड़ी का स्टड नट जॉइंट टूट गया तो ड्राइवर ने अचान ब्रेक लगा दिया.

ब्रेक लगाते ही पिकअप का टायर उसमें से निकल गया और गाड़ी से आगे निकल गया. एक पहिया निकलने से गाड़ी भी एक ओर पलट गई. गाड़ी में सवार 25 लोगों में से 18 लोगों को चोटें आई हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि इन 3 में से एक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. सभी घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सड़क हादसा: तीन महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल

लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचोबीच चल रही पिकअप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी बीच सड़क पलट गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घटना के समय गाड़ी में करीब 25 मजदूर सवार थे. घायलो में 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. आस पास के लोग तुरंत घायलों को बचाने में जुट गए. सभी लोगों को किसी तरह सड़क किनारे सुरक्षित ले जाया गया और आनन-फानन में चोटिल हुए लोगों को तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सभी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज

Picket Overturned in Panipat
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव आसन कलां के पास स्थित एक फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी करके श्रमिक पानीपत शहर में अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे थे. वो रोजाना की तरह पिकअप में सवार थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय पिकअप में कुल 25 लोग थे. जब गाड़ी तेज रफ्तार में थी, तो रास्ते में अचानक गाड़ी का स्टड नट जॉइंट टूट गया तो ड्राइवर ने अचान ब्रेक लगा दिया.

ब्रेक लगाते ही पिकअप का टायर उसमें से निकल गया और गाड़ी से आगे निकल गया. एक पहिया निकलने से गाड़ी भी एक ओर पलट गई. गाड़ी में सवार 25 लोगों में से 18 लोगों को चोटें आई हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि इन 3 में से एक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. सभी घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सड़क हादसा: तीन महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल

Last Updated : Sep 19, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.