ETV Bharat / state

पाक के झंडे को पैरो तले रौंदकर लोग निकाल रहे गुस्सा, कहा- पाक को जलील करने का ये अच्छा तरीका - against

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोगों का गुस्सा इतना है कि सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर लोग उसे रौंद रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 5:50 PM IST

पानीपत: CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लोग सड़कों पर आ गए हैं और शहीदों की शहादत का बदला मांग रहे हैं. लोगों में पाक के खिलाफ गुस्सा इतना है, कि कहीं लोग पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं, तो कहीं पाकिस्तान का झंडा जला रहे हैं. इतना ही नहीं इस वक्त पूरा देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा.

pakistan murdabad
पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश
undefined

लोग पाक के झंडे को पैरों तले रौंदकर निकाल रहे गुस्सा
इसी कड़ी में पानीपत के लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया और उसे पैरो तले रौंदकर अपना गुस्सा निकाला.

'पाक' को जलील करने का अच्छा तरीका
लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को जलील करने का ये अच्छा तरीका है. हमारे शहीदों के साथ जो कायराना हरकत पाक ने की उसके साथ इससे भी बुरा होना चाहिए.

पानीपत: CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लोग सड़कों पर आ गए हैं और शहीदों की शहादत का बदला मांग रहे हैं. लोगों में पाक के खिलाफ गुस्सा इतना है, कि कहीं लोग पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं, तो कहीं पाकिस्तान का झंडा जला रहे हैं. इतना ही नहीं इस वक्त पूरा देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा.

pakistan murdabad
पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश
undefined

लोग पाक के झंडे को पैरों तले रौंदकर निकाल रहे गुस्सा
इसी कड़ी में पानीपत के लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया और उसे पैरो तले रौंदकर अपना गुस्सा निकाला.

'पाक' को जलील करने का अच्छा तरीका
लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को जलील करने का ये अच्छा तरीका है. हमारे शहीदों के साथ जो कायराना हरकत पाक ने की उसके साथ इससे भी बुरा होना चाहिए.

एंकर-पुलवामा में आतंकी अटैक के बाद देशभर में अलग-अलग तरीकों से पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है पानीपत में इस हमले के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर अब पाकिस्तान के झंडे बना दिए और उनके ऊपर से गाड़ियां निकाल कर उन्हें झंडों को रौंदकर पानीपत के लोग अपना गुस्सा निकाल रहे है

वीओ-हिंदुस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लोगो मे गुस्सा कम होने का नाम नही ले रहा। पाकिस्तान को हिंदुस्तान के लोग पानी पी पी कर कोस रहे है। ये तस्वीरें देखिये पाकिस्तान का झंडा पानीपत में रोड पर बनाकर उसे रौंदा जा रहा है सेक्टर 25 के बाय पास पर पाकिस्तान का तिरंगा बनाकर पानीपत के लोग अपना गुस्सा कुछ कम करने की कोशिश कर रहे है।पाकिस्तान का झंडा रौंदकर लोगो को शुकुन मिल रहा फिर भी लोगो का कहना है पाकिस्तान इसी के लायक है।कुल मिलाकर हर कोई पाकिस्तान को इस आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के झंडे की तरह रौंदना चाहते है।देखना है अब कब हिंदुस्तान की फ़ौज बदला लेगी कब लोगो का गुस्सा शांत होगा।

बाइट :- विजय , राहमेहर , गगन  - नागरिक 
Download link 
https://we.tl/t-iYJb2dPQsg
3 files 
18-2-19 PAK FLAG ON ROAD 1.wmv 
18-2-19 PAK FLAG ON ROAD byt Vijay, Ramehar.wmv 
18-2-19 PAK FLAG ON ROAD byt Gagan.wmv
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.