पानीपत: जिले की ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में इन दिनों केमिकल युक्त पानी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. जल निकासी की सही व्यवस्था न होने की वजह से सड़कों पर ही केमिकल युक्त पानी भर जाता है. इससे गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि केमिकल युक्त पानी सीवर से बाहर निकलकर सड़कों भर जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सीवरेज का बहुत बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के बाद इनमें बह रहा पानी सड़कों पर लबालब भर जाता है, जिसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा हर समय बना रहता है.
हालांकि, इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग को की गई है, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी व्यवस्था वैसी की वैसी ही बनी हुई है. इस गंदे पानी के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें-चीनी सामान को घर से बाहर निकालने की जरूरत-असीम गोयल