पानीपत: शहर के निजी अस्पताल पर लापरवाही के चलते बलदेव नाम के व्यक्ति की मौत का आरोप लगा है. वहीं मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे को मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया.
दरअसल, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 44 साल के बलदेव की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बलदेव की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है. परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बाद गलत नस में स्टंट डाला, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
गौरतलब है कि पानीपत के आठ मरला निवासी बलदेव की बीती रात तबीयत खराब हुई थी. जिसके चलते उसे इलाज के लिए डॉ. रविन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टर ने हार्ट अटैक की शिकायत के बाद मरीज के हार्ट का इलाज किया और नस में स्टंट डाले, लेकिन आज तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: सोहनाः नाबालिग बहन ने सगे भाई पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को बुलाया गया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया.