ETV Bharat / state

पानीपतः लंदन से लौटे युवक ने कोरोना को हराया, 2 बार रिपोर्ट आई निगेटिव - पानीपत लंदन से लौटा युवक

लंदन से लौटे पानीपत के 21 वर्षीय युवक ने कोरोना को हरा दिया. युवक की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है. युवक 18 मार्च से नागरिक अस्पताल में आइसोलेटेड था. पढ़ें पूरी खबर...

panipat youth defeated corona
panipat youth defeated corona
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:00 AM IST

पानीपतः दुनियाभर में कोरोना के कहर के बीच पानीपत से एक राहत भरी खबर सामने आई है. जहां लंदन से लौटे 21 वर्षीय युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है. दरअसल पहले लंदन से लौटे इस युवक की दो बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 18 मार्च से ही युवक पानीपत के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.

13 दिन बाद परिवार से मिला

युवक 15 मार्च को लंदन से लौटा था जिसके बाद 18 मार्च को उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 19 मार्च को रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि युवक कोरोना पॉजिटिव है. उसके बाद से लगातार 13 दिन आइसोलेशन में रहने और 4 बार टेस्ट कराने के बाद जब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई तब जाकर वो अपने परिवार से मिल पाया.

लंदन से लौटे पानीपत के युवक ने कोरोना को हराया, देखें वीडियो
  • 19 मार्च- युवक की पहली रिपोर्ट खानपुर लैब से पॉजिटिव आई
  • 20 मार्च- युवक की दूसरी रिपोर्ट पुणे लैब से पॉजिटिव आई
  • 27 मार्च- युवक की तीसरी रिपोर्ट खानपुर से निगेटिव आई
  • 30 मार्च- युवक की चौथी रिपोर्ट खानपुर लैब से निगेटिव आई

पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है. हमारे देश में भी इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. जिसका हम सबको सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना की इस जंग को हम जीत सकें. अगर लॉकडाउन के इस वक्त में आपको पानीपत में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7027858102 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

पानीपतः दुनियाभर में कोरोना के कहर के बीच पानीपत से एक राहत भरी खबर सामने आई है. जहां लंदन से लौटे 21 वर्षीय युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है. दरअसल पहले लंदन से लौटे इस युवक की दो बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 18 मार्च से ही युवक पानीपत के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.

13 दिन बाद परिवार से मिला

युवक 15 मार्च को लंदन से लौटा था जिसके बाद 18 मार्च को उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 19 मार्च को रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि युवक कोरोना पॉजिटिव है. उसके बाद से लगातार 13 दिन आइसोलेशन में रहने और 4 बार टेस्ट कराने के बाद जब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई तब जाकर वो अपने परिवार से मिल पाया.

लंदन से लौटे पानीपत के युवक ने कोरोना को हराया, देखें वीडियो
  • 19 मार्च- युवक की पहली रिपोर्ट खानपुर लैब से पॉजिटिव आई
  • 20 मार्च- युवक की दूसरी रिपोर्ट पुणे लैब से पॉजिटिव आई
  • 27 मार्च- युवक की तीसरी रिपोर्ट खानपुर से निगेटिव आई
  • 30 मार्च- युवक की चौथी रिपोर्ट खानपुर लैब से निगेटिव आई

पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है. हमारे देश में भी इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. जिसका हम सबको सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना की इस जंग को हम जीत सकें. अगर लॉकडाउन के इस वक्त में आपको पानीपत में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7027858102 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.