पानीपतः दुनियाभर में कोरोना के कहर के बीच पानीपत से एक राहत भरी खबर सामने आई है. जहां लंदन से लौटे 21 वर्षीय युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है. दरअसल पहले लंदन से लौटे इस युवक की दो बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 18 मार्च से ही युवक पानीपत के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.
13 दिन बाद परिवार से मिला
युवक 15 मार्च को लंदन से लौटा था जिसके बाद 18 मार्च को उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 19 मार्च को रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि युवक कोरोना पॉजिटिव है. उसके बाद से लगातार 13 दिन आइसोलेशन में रहने और 4 बार टेस्ट कराने के बाद जब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई तब जाकर वो अपने परिवार से मिल पाया.
- 19 मार्च- युवक की पहली रिपोर्ट खानपुर लैब से पॉजिटिव आई
- 20 मार्च- युवक की दूसरी रिपोर्ट पुणे लैब से पॉजिटिव आई
- 27 मार्च- युवक की तीसरी रिपोर्ट खानपुर से निगेटिव आई
- 30 मार्च- युवक की चौथी रिपोर्ट खानपुर लैब से निगेटिव आई
पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है. हमारे देश में भी इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है. जिसका हम सबको सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना की इस जंग को हम जीत सकें. अगर लॉकडाउन के इस वक्त में आपको पानीपत में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7027858102 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.