पानीपत: लॉकडाउन के चलते जहां देशवासी अपने-अपने घरों में बंद है. वहीं इस वक्त सभी ट्रेनें ,बसें और सभी प्रकार की यातायात सुविधाएं भी बंद हैं. ऐसे में पानीपत से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसमें रेलवे विभाग के कर्मचारी सफर कर अपनी-अपनी ड्यूटी तक पहुंच सकेंगे.
ये ट्रेन पानीपत से दिल्ली तक जाएगी और रास्ते में जितने भी स्टेशन पड़ते हैं. जहां पर इन कर्मचारियों की ड्यूटी है, उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम ये ट्रेन करेगी. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से यातायात सुविधाएं बंद है. ऐसे में रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते रेलवे विभाग ने ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान, हरियाणा के इन प्रदूषित शहरों के AQI में आई भारी गिरावट
बता दें कि रेलवे की ओर से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेन को चलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संरक्षण को फैलने से रोक जा सके. वहीं ट्रेन में सवार रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें ऑफिस आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब ट्रेन चल जाने से परेशानी खत्म हो गई है.