पानीपत: कोरोना वायरस महामारी के चलते बाजारों से सैनिटाइजर गायब हैं. जो मिल रहे हैं उनके दाम आसमान छू रहे हैं. सैनिटाइजर की मांग को देखते हुए पानीपत शुगर मिल ने डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सैनिटाइजर का उत्पादन शुरु कर दिया है. शुगर मिल में प्रतिदिन 12 हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है.
पानीपत शुगर मिल में 180 एमएल, पांच लीटर और दस लीटर की पैकिंग में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. शुगर मिल की डिस्टिलरी ने एक दिन में दस हजार से 12 हजार लीटर सैनिटाइजर बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसकी सप्लाई राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी.
सैनिटाइजर की भारी मांग
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सैनिटाइजर की कमी हो गई है. लोग बाजारों से महंगे दामों में सैनिटाइजर की खरीद कर रहे हैं. बाजारों में 180 मिली के सैनिटाइजर 120 रुपये के मिल रहे हैं. आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए शुगर मिल डिस्टिलरी लोगों को सस्ते दामों में सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगी.
शुगर मिल के एमडी प्रदीप अहलावत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के मुताबिक सैनिटाइजर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि 180 एमएल सैनिटाइजर को 41 रुपये 30 पैसे में बेचा जाएगा. वहीं थोक में एक लीटर सैनिटाइजर 200 रुपये में बेचा जाएगा. एमडी प्रदीप अहलावत ने बताया कि 25 कर्मचारी मिलकर एक दिन में 180 एमएल के दस हजार सैनिटाइजर तैयार कर रहे हैं और डिमांड बढ़ने पर उत्पाद बढ़ा दिया जाएगा.
शुगर मिल के एमडी प्रदीप अहलावत ने कहा की डिस्टिलरी से सैनिटाइजर खरीदने को लेकर डीसी कार्यालय, नगर निगम, सिविल अस्पताल, रिफाइनरी, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल, शुहर मिल गोहना, शुगर मिल शाहबाद और डीसी कार्यालय जींद की डिमांड आई है. उन्होंने बताया वैध मेडिलक स्टोर और फैक्ट्री फर्म ही इस सैनिटाइजर को खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से भारत में 652 मौतें, मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को बातचीत करेंगे पीएम