ETV Bharat / state

पानीपत में रेत माफिया का दबंगई: बापोली SHO और पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - पानीपत में रेत माफिया

पानीपत में यमुना से रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर को रोकने पर रेत माफिया ने एसएचओ पर ही ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया है. एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, इस घटना में पुलिस की गाड़ी पलट.

Sand mafia attack on police in Panipat
Sand mafia attack on police in Panipat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 1:09 PM IST

बापोली SHO व पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

पानीपत: पानीपत में रेत माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. बेखौफ माफिया अब पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. ताजा मामला यमुना के लगते पानीपत के ब्लॉक बापोली के मतनौली गांव में सामने आया है. जहां रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस स्टेशन बापौली पानीपत के एसएचओ महावीर सिंह, उनके ड्राइवर और दो अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

एसएचओ थाना बापौली महावीर सिंह ने बताया कि खोजकीपुर की ओर से आ रहे एक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब उन्होंने मतनौली गांव के पास रुकने का इशारा किया, तो उसने ट्रैक्टर रोकने की बजाय सीधे पुलिस पार्टी की गाड़ी को टक्कर मार दी. उस दौरान गाड़ी में दो पुलिस के जवान बैठे हुए थे और थाना एसएचओ महावीर सिंह बाहर खड़े हुए थे.

पढ़ें: पानीपत में चुलकाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट, 3 महिलाओं की मौत, करीब 16 घायल

पुलिस के जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. ट्रैक्टर से गाड़ी को इतनी तेज टक्कर मारी गई थी कि वह पलट गई. ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया और पुलिस थाने लाया गया. रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें प्रशासन का कोई डर ही नहीं है. बापौली थाना इलाके में माफिया द्वारा ऐसी वारदात पहले भी की जा चुकी हैं.

पढ़ें: फरीदाबाद में भयानक सड़क हादसा, दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 युवकों की मौत

उस दौरान भी रेत माफिया ने पुलिस की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. एचएचओ थाना बापौली का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली और ड्राइवर को मौके से ही काबू कर लिया गया है. ड्राइवर का नाम मोनू उर्फ गुल्ली है, जो की हथवाला गांव का रहने वाला है. इस घटना की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है.

बापोली SHO व पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

पानीपत: पानीपत में रेत माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. बेखौफ माफिया अब पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. ताजा मामला यमुना के लगते पानीपत के ब्लॉक बापोली के मतनौली गांव में सामने आया है. जहां रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस स्टेशन बापौली पानीपत के एसएचओ महावीर सिंह, उनके ड्राइवर और दो अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

एसएचओ थाना बापौली महावीर सिंह ने बताया कि खोजकीपुर की ओर से आ रहे एक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब उन्होंने मतनौली गांव के पास रुकने का इशारा किया, तो उसने ट्रैक्टर रोकने की बजाय सीधे पुलिस पार्टी की गाड़ी को टक्कर मार दी. उस दौरान गाड़ी में दो पुलिस के जवान बैठे हुए थे और थाना एसएचओ महावीर सिंह बाहर खड़े हुए थे.

पढ़ें: पानीपत में चुलकाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट, 3 महिलाओं की मौत, करीब 16 घायल

पुलिस के जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. ट्रैक्टर से गाड़ी को इतनी तेज टक्कर मारी गई थी कि वह पलट गई. ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया और पुलिस थाने लाया गया. रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें प्रशासन का कोई डर ही नहीं है. बापौली थाना इलाके में माफिया द्वारा ऐसी वारदात पहले भी की जा चुकी हैं.

पढ़ें: फरीदाबाद में भयानक सड़क हादसा, दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 युवकों की मौत

उस दौरान भी रेत माफिया ने पुलिस की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. एचएचओ थाना बापौली का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली और ड्राइवर को मौके से ही काबू कर लिया गया है. ड्राइवर का नाम मोनू उर्फ गुल्ली है, जो की हथवाला गांव का रहने वाला है. इस घटना की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.