पानीपत: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार ने पाबंदियां भी लगानी शुरू कर दी है. सरकार की इन पाबंदियों से प्रवासी मजदूरों में फिर लॉकडाउन का डर सताने लगा है. ऐसे में बहुत से मजदूर अपने घर की ओर रवाना होने लगे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इन मजदूरों को यूपी और बिहार ले जाने वाली प्राइवेट बसों पर सख्त हो गई है.
ये पढ़ें- हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 लागू, सोनीपत के बाज़ारों से रौनक गायब
पानीपत जिले से बहुत से निजी बस संचालक उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए बस चला रहे हैं. जिनका आरटीओ ऑफिसर्स की सख्ती बढ़ गई है. आरटीओ ऑफिस के अधिकारी इन बस संचालकों के कागजात की गहन चेकिंग करते हैं. वहीं जिन बसों में अनुमती से ज्यादा सवारी हैं या कागजात में कमी होने पर बसों को इंपाउंड और चालान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत
बता दें कि प्रदेश में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. ऐसे में कहीं भी कोई इकट्ठा नहीं सकता. इससे दिहाड़ी मजदूरों को भी काफी दिक्कत सामने आ रही है.कामकाज प्रभावित होने और लॉकडाउन के डर से मजदूर अपने गृह क्षेत्र पहुंच जाना चाहते हैं.