ETV Bharat / state

Sawan Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, पानीपत रोडवेज ने बढ़ाई बसें

कोरोना के चलते 2 साल तक बंद रहने के बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra 2022) के लिए भक्त उत्साहित हैं. वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है.

Sawan Kanwar Yatra 2022
Sawan Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, पानीपत रोडवेज ने बढ़ाई बसें
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:23 PM IST

पानीपत: दो साल के कोरोना काल के बाद कावड़ यात्रा फिर से शुरू हुई (Sawan Kanwar Yatra 2022) है. इस बार श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. सावन का महीना शुरू होते ही श्रद्धालु लगातार हरिद्वार के लिए निकल रहे हैं. बस स्टैंड स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार नजर आ रही है. ऐसे में कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसको लेकर हरियाणा रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए एक्स्ट्रा बसें चलाने का फैसला किया है.

हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो (Haryana Roadways Panipat Depot) के इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 बसें रेगुलर हरिद्वार के लिए जा रही हैं. जैसे-जैसे पब्लिक बढ़ रही है उसके मद्देनजर 25 नए परमिट लिए हैं. पब्लिक की डिमांड जैसे-जैसे बढ़ती रहेगी वैसे वैसे गाड़ियों की संख्या बढ़ाते रहेंगे. हरिद्वार जाने के लिए सुबह 5:10 पर पहली गाड़ी पानीपत डिपो से रवाना की जाती है जबकि रात के सवा 9 बजे लास्ट बस हरिद्वार के लिए भेजी जाती है. शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में कांवड़ मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे जब तक मेला चलेगा तब तक वह अपनी सेवाएं कावड़ियों के लिए देते रहेंगे.

बता दें कि हरिद्वार जाने के लिए राजस्थान के लोगों को और हरियाणा प्रदेश के कई जिलों के लोगों को पानीपत से होकर गुजरना पड़ता है. राजस्थान से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को पानीपत से ही बसों का सहारा लेकर हरिद्वार पहुंचना पड़ता है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पानीपत रोडवेज (Panipat Roadways ) ने रोड पर 25 बसों को और उतार दिया है. अगर भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती रही तो और बसों के परमिट लेकर भी उन्हें हरिद्वार के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, ये काम करना ना भूलें श्रद्धालु

पानीपत: दो साल के कोरोना काल के बाद कावड़ यात्रा फिर से शुरू हुई (Sawan Kanwar Yatra 2022) है. इस बार श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. सावन का महीना शुरू होते ही श्रद्धालु लगातार हरिद्वार के लिए निकल रहे हैं. बस स्टैंड स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार नजर आ रही है. ऐसे में कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसको लेकर हरियाणा रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए एक्स्ट्रा बसें चलाने का फैसला किया है.

हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो (Haryana Roadways Panipat Depot) के इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 बसें रेगुलर हरिद्वार के लिए जा रही हैं. जैसे-जैसे पब्लिक बढ़ रही है उसके मद्देनजर 25 नए परमिट लिए हैं. पब्लिक की डिमांड जैसे-जैसे बढ़ती रहेगी वैसे वैसे गाड़ियों की संख्या बढ़ाते रहेंगे. हरिद्वार जाने के लिए सुबह 5:10 पर पहली गाड़ी पानीपत डिपो से रवाना की जाती है जबकि रात के सवा 9 बजे लास्ट बस हरिद्वार के लिए भेजी जाती है. शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में कांवड़ मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे जब तक मेला चलेगा तब तक वह अपनी सेवाएं कावड़ियों के लिए देते रहेंगे.

बता दें कि हरिद्वार जाने के लिए राजस्थान के लोगों को और हरियाणा प्रदेश के कई जिलों के लोगों को पानीपत से होकर गुजरना पड़ता है. राजस्थान से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को पानीपत से ही बसों का सहारा लेकर हरिद्वार पहुंचना पड़ता है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पानीपत रोडवेज (Panipat Roadways ) ने रोड पर 25 बसों को और उतार दिया है. अगर भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती रही तो और बसों के परमिट लेकर भी उन्हें हरिद्वार के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, ये काम करना ना भूलें श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.