पानीपत: जिला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पानीपत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत के रिसालू रोड से बम पटाखों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
आपको बता दें कि दीवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है और दिवाली पर बम पटाखे काफी भारी मात्रा में जलाए जाते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा दिवाली पर बम पटाखों पर बैन लगाया हुआ है.
ये भी पढे़ं- सिरसा: त्योहारों के मद्देनजर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई अलर्ट
वहीं अवैध बिक्री और बिना लाइसेंस के बिक्री करने पर प्रसाशन द्वारा रोक लगाई गई है. बम पटाखों से अधिक प्रदूषण फैलता है और पर्यावरण दूषित होता है. ऐसे में बम पटाखों का इतना बड़ा जखीरा मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.