पानीपत: सीआईए-1 पुलिस ने मोबाइल फोन छीनकर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान अमन पुत्र पप्पु और अंकित पुत्र नरेश निवासी ऊग्राखेडी के रूप में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दोनों दोनों मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना के 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल और वारदात मे प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनो ने जेब खर्च चलाने के लिए फोन छीनने की योजना बनाई, अंकित अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर आया. जिन्होंने सलाह मशविरा करके दिनांक 25-03-2021 को निम्बरी की तरफ जा रहे एक लड़के का फोन छीन लिया था.
ये भी पढ़ें- सिरसा सफाई दरोगा पर हमला: कार्रवाई ना होने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना
इसके बाद सचिन पुत्र राकेश ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर किया. जहां से कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिसारत में भेज दिया.