पानीपत: बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा पटाखे बजाने वालों के खिलाफ अब जिला पुलिस सख्त हो गई है. जिला पुलिस ने शहर में बुलेट द्वारा पटाखे बजाकर आवागर्दी करने और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तारीख 10.1.2021 से 11.02.2021 तक कुल 5602 चालान किए हैं.
इनमें 70 बुलेट मोटरसाइकिल के 7 लाख रुपये के चालान किए गए हैं. बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर द्वारा पटाखे छोड़ने पर पुलिस ने प्रत्येक बुलेट मोटरसाइकिल पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें: कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के चालक का काटा 33 हजार 500 रुपए का चालान
हार्ट के मरीजों को पटाखों से हो सकता है नुकसान
बता दें कि, मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने से आम लोगों में भय का माहौल बनता है और अचानक बुलेट के पटाखों से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. खासकर हार्ट के मरीजों को दहला देने वाले बुलेट के पटाखों से ज्यादा नुकसान होने की आशंका होती है.
साइलेंसर बदलने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा भविष्य में भी मोटरवाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करने वाले बुलेट चालकों के ज्यादा चालान किए जाएंगे. क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि शहर थाना और किला थाना एरिया में मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलने वाले मैकेनिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों पर यमुनानगर पुलिस ने कसा शिकंजा