पानीपत: थाना इसराना पुलिस ने मोबाईल और रुपए छीनने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र सोमदत निवासी इसराना जिला पानीपत और विशाल पुत्र सन्दीप निवासी गांव इसराना जिला पानीपत के रुप में हुई है. आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जांच अधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी को रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने इसराना थाने में शिकायत दी थी की 2 फरवरी को वो अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर इसराना मंडी आया था. यहां वो अपने दोस्त के पास फोन करने लगा तो इतने में अचानक तीन युवक उसके पास आये और उसको पिस्तौल दिखा कर 8,500 रुपये और उसका मोबाईल छिनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: शादी से मना करने पर की थी छात्रा की हत्या, दोषी साबित, 19 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएहगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.