पानीपत: थाना सनौली क्षेत्र मे बीते वर्ष जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में मुख्य सप्लायर और एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र कुलदीप निवासी बिजावा पानीपत, मुनेष पत्नी अमित, सुमित पुत्र अमित निवासी राजीव कालोनी घरौंडा करनाल के रूप में हुई है.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, वहां से आरोपी सुमित और मुनेष को न्यायिक हिरासत जेल भजा गया और आरोपित संदीप से गहनता से पुछताछ करने के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में 18 आरोपियों को पहले ही सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये है पूरा मामला
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 5 नवंबर को थाना सनौली में जसमेर पुत्र बलबीर सिंह ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि उसके पिता बलबीर की बिती रात करीब 12 बजे तबीयत खराब हो गई थी. जिनको इलाज के लिए सनौली स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए. तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. जसमेर ने बताया कि उसके पिता गांव से थोड़ी-थोड़ी शराब खरीदकर पीते थे, उस रात भी वही शराब पी थी.
जसमेर ने बताया कि उसको इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके पिता शराब कहां ले लाते थे. इसक बाद गांव में सतपाल पुत्र रुलाराम, काला पुत्र अलमुद्दीन, बिजेंद्र पुत्र ज्ञानी की भी शराब पीने से मौत हो गई. फिर इस मामले में जसमेर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, जहरीली शराब की विभिन्न धाराओं और एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी.
ये भी पढ़ें- दोस्त बने दुश्मन! गुरुग्राम के संदीप को उसके 6 दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, तीन हुए गिरफ्तार
इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमें की जांच व आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए-टू पुलिस टीम को सौंपी गई थी. सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए अभी तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ तीन और आरोपी लगे.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र कुलदीप निवासी बिजावा पानीपत, मुनेष पत्नी अमित, सुमित पुत्र अमित निवासी राजीव कालोनी घरौंडा करनाल के रूप में हुई. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में किया गया और सुमित और मुनेष को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया और आरोपी संदीप को पुलिस रिमांड पर दिया गया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: देर रात घर से लापता हुई नाबालिग बच्ची, मां ने करवाया मामला दर्ज