ETV Bharat / state

पानीपतः हत्या के बाद से फरार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम - न्यायिक हिरासत

दिनदहाड़े एक 25 वर्षीय युवक की हत्या के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:49 PM IST

पानीपतः पिछले दिनों 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी सीआईए पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ बिटटू सोनीपत निवासी के रूप में हुई है. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

ऐसे हुआ था खुलासा
सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी शव को फंदा लगाकर दीवार पर लगे लोहे के जाल में टांगकर फरार हो गए.

जिसके बाद से पुलिस मृतक दर्शन के परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियो ने अपने तीसरे साथी का खुलासा किया.

क्यों किया था मर्डर?
दर्शन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि जनवरी में चोरी की एक ट्रॉली दर्शन को बेची थी. कुछ दिनों बाद जैसे ही दर्शन को चोरी की ट्रॉली का पता चला तो उसने पुलिस में जाने की बात कही. जिसके चलते बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.

न्यायिक हिरासत में आरोपी
हत्या की इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को विक्रम की सूचना मिली और मौके पर पहुंची सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पानीपतः पिछले दिनों 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी सीआईए पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ बिटटू सोनीपत निवासी के रूप में हुई है. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

ऐसे हुआ था खुलासा
सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी शव को फंदा लगाकर दीवार पर लगे लोहे के जाल में टांगकर फरार हो गए.

जिसके बाद से पुलिस मृतक दर्शन के परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियो ने अपने तीसरे साथी का खुलासा किया.

क्यों किया था मर्डर?
दर्शन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि जनवरी में चोरी की एक ट्रॉली दर्शन को बेची थी. कुछ दिनों बाद जैसे ही दर्शन को चोरी की ट्रॉली का पता चला तो उसने पुलिस में जाने की बात कही. जिसके चलते बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.

न्यायिक हिरासत में आरोपी
हत्या की इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को विक्रम की सूचना मिली और मौके पर पहुंची सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Intro:गत दिनों 25 वर्षीय रज्जापुर निवासी दर्शन की हत्या की वारदात मे सलिप्त फरार तीसरे आरोपित विक्रम उर्फ बिटटू निवासी भरतपुर को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की।

वारदात के मुख्य आरोपित प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन लाल निवासी ज्ञासपुर को वारदात के महज दो दिन के अंदर ही सीआईए-थ्री पुलिस टीम के द्वारा ही काबु कर जेल भेजा जा चुका है।

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियो ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की रिफाईनरी रोड़ नजदीक एच.एस.आई.डी.सी के पास हत्या कर शव को फदा लगा दिवार पर लगे लोहे के जाल मे टाग फरार हो गए थे। थाना सदर पुलिस ने इस बारे सूचना मिलते ही तुरतं मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले सरकारी हस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के हवाले कर दिया था व मृतक दर्शन के भाई भरत की शिकायत पर संद्विगध व्यतियो के खिलाफ थाना सदर मे भा.द.स की धारा 302,34,201,404 के तहत मुकदमा नंबर 122/19 दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के संज्ञान मे यह मामला आते ही उन्होने तुरंत मामले की जांच सीआईए-थ्री पुलिस टीम को सोपी थी। सीआईए-थ्री की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए वारदात के महज दो दिन के अंदर ही वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन निवासी ज्ञासपुर जिला सोनीपत को सनोली रोड़ पानीपत से काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी। पुलिस पुछताछ मे गिरफतार दोनों आरोपियो ने बताया था कि जनवरी 2019 मे उन्होने जिला सोनीपत के पपनेरा गांव से एक ट्राली चोरी की थी। जो कुछ दिन बाद वह ट्राली उन्होने दर्शन को 20 हजार रूपये मे बेच दी थी। दर्शन को कुछ दिनों बाद पता चल गया की यह ट्राली चोरी की है। वह इस बारे बार-बार पुलिस को बताने बारे कह रहा था। इससे उन दोनो को डर सताने लगा की अगर दर्शन ने पुलिस को बता दिया तो वह जेल चले जाएगे। इसी के चलते उन दोनो ने विक्रम निवासी भरतपुर जिला करनाल हाल किरायेदार ज्ञासपुर के साथ मिलकर योजना बना 11 जून 2019 की देर रात दर्शन को घर से ट्राली बारे सुलह करने की बात बोलकर अपनी बाईक पर बैठाकर रिफाईनरी रोड़ नजदीक एचएसआईडीसी के पास लाकर तीनों ने पहले दर्शन को गंभीर चोट मारी व बाद मे परने से गला घोट हत्या कर दर्शन के शव को फंदा लगा पास मे दिवार पर लगी लोहे की ग्रील मे टांग कर फरार हो गए थे। गिरफतार दोनो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजने के बाद सीआईए-थ्री की टीम वारदात मे शामिल फरार तीसरे आरोपी विक्रम की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। बुधवार साय गुप्त सूचना मिली की आरोपी विक्रम कोहंड बस स्टेंड के पास संद्विगध रूप से घुम रहा है। इस विशेष सूचना के आधार पर उन्होने आरोपी को काबु करने के लिए तुरंत सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेत्रत्व मे एक टीम गठित कर मोके पर भेजा। टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस देते हुए आरोपी विक्रम को कोहंड बस स्टेंड से काबु करने मे कामयाबी हसिल की।

आरोपी की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग की गई बाईक उसके किराये के कमरे गांव ज्ञासपुर जिला सोनीपत से बरामद कर गिरफतार आरोपी विक्रम को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।Body:गत दिनों 25 वर्षीय रज्जापुर निवासी दर्शन की हत्या की वारदात मे सलिप्त फरार तीसरे आरोपित विक्रम उर्फ बिटटू निवासी भरतपुर को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की।

वारदात के मुख्य आरोपित प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन लाल निवासी ज्ञासपुर को वारदात के महज दो दिन के अंदर ही सीआईए-थ्री पुलिस टीम के द्वारा ही काबु कर जेल भेजा जा चुका है।

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियो ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की रिफाईनरी रोड़ नजदीक एच.एस.आई.डी.सी के पास हत्या कर शव को फदा लगा दिवार पर लगे लोहे के जाल मे टाग फरार हो गए थे। थाना सदर पुलिस ने इस बारे सूचना मिलते ही तुरतं मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले सरकारी हस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के हवाले कर दिया था व मृतक दर्शन के भाई भरत की शिकायत पर संद्विगध व्यतियो के खिलाफ थाना सदर मे भा.द.स की धारा 302,34,201,404 के तहत मुकदमा नंबर 122/19 दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के संज्ञान मे यह मामला आते ही उन्होने तुरंत मामले की जांच सीआईए-थ्री पुलिस टीम को सोपी थी। सीआईए-थ्री की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए वारदात के महज दो दिन के अंदर ही वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन निवासी ज्ञासपुर जिला सोनीपत को सनोली रोड़ पानीपत से काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी। पुलिस पुछताछ मे गिरफतार दोनों आरोपियो ने बताया था कि जनवरी 2019 मे उन्होने जिला सोनीपत के पपनेरा गांव से एक ट्राली चोरी की थी। जो कुछ दिन बाद वह ट्राली उन्होने दर्शन को 20 हजार रूपये मे बेच दी थी। दर्शन को कुछ दिनों बाद पता चल गया की यह ट्राली चोरी की है। वह इस बारे बार-बार पुलिस को बताने बारे कह रहा था। इससे उन दोनो को डर सताने लगा की अगर दर्शन ने पुलिस को बता दिया तो वह जेल चले जाएगे। इसी के चलते उन दोनो ने विक्रम निवासी भरतपुर जिला करनाल हाल किरायेदार ज्ञासपुर के साथ मिलकर योजना बना 11 जून 2019 की देर रात दर्शन को घर से ट्राली बारे सुलह करने की बात बोलकर अपनी बाईक पर बैठाकर रिफाईनरी रोड़ नजदीक एचएसआईडीसी के पास लाकर तीनों ने पहले दर्शन को गंभीर चोट मारी व बाद मे परने से गला घोट हत्या कर दर्शन के शव को फंदा लगा पास मे दिवार पर लगी लोहे की ग्रील मे टांग कर फरार हो गए थे। गिरफतार दोनो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजने के बाद सीआईए-थ्री की टीम वारदात मे शामिल फरार तीसरे आरोपी विक्रम की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। बुधवार साय गुप्त सूचना मिली की आरोपी विक्रम कोहंड बस स्टेंड के पास संद्विगध रूप से घुम रहा है। इस विशेष सूचना के आधार पर उन्होने आरोपी को काबु करने के लिए तुरंत सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेत्रत्व मे एक टीम गठित कर मोके पर भेजा। टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस देते हुए आरोपी विक्रम को कोहंड बस स्टेंड से काबु करने मे कामयाबी हसिल की।

आरोपी की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग की गई बाईक उसके किराये के कमरे गांव ज्ञासपुर जिला सोनीपत से बरामद कर गिरफतार आरोपी विक्रम को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।Conclusion:गत दिनों 25 वर्षीय रज्जापुर निवासी दर्शन की हत्या की वारदात मे सलिप्त फरार तीसरे आरोपित विक्रम उर्फ बिटटू निवासी भरतपुर को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की।

वारदात के मुख्य आरोपित प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन लाल निवासी ज्ञासपुर को वारदात के महज दो दिन के अंदर ही सीआईए-थ्री पुलिस टीम के द्वारा ही काबु कर जेल भेजा जा चुका है।

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 जून 2019 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियो ने रज्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय दर्शन की रिफाईनरी रोड़ नजदीक एच.एस.आई.डी.सी के पास हत्या कर शव को फदा लगा दिवार पर लगे लोहे के जाल मे टाग फरार हो गए थे। थाना सदर पुलिस ने इस बारे सूचना मिलते ही तुरतं मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले सरकारी हस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के हवाले कर दिया था व मृतक दर्शन के भाई भरत की शिकायत पर संद्विगध व्यतियो के खिलाफ थाना सदर मे भा.द.स की धारा 302,34,201,404 के तहत मुकदमा नंबर 122/19 दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के संज्ञान मे यह मामला आते ही उन्होने तुरंत मामले की जांच सीआईए-थ्री पुलिस टीम को सोपी थी। सीआईए-थ्री की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए वारदात के महज दो दिन के अंदर ही वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी प्रदीप पुत्र बलबीर व दीपक पुत्र मदन निवासी ज्ञासपुर जिला सोनीपत को सनोली रोड़ पानीपत से काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी। पुलिस पुछताछ मे गिरफतार दोनों आरोपियो ने बताया था कि जनवरी 2019 मे उन्होने जिला सोनीपत के पपनेरा गांव से एक ट्राली चोरी की थी। जो कुछ दिन बाद वह ट्राली उन्होने दर्शन को 20 हजार रूपये मे बेच दी थी। दर्शन को कुछ दिनों बाद पता चल गया की यह ट्राली चोरी की है। वह इस बारे बार-बार पुलिस को बताने बारे कह रहा था। इससे उन दोनो को डर सताने लगा की अगर दर्शन ने पुलिस को बता दिया तो वह जेल चले जाएगे। इसी के चलते उन दोनो ने विक्रम निवासी भरतपुर जिला करनाल हाल किरायेदार ज्ञासपुर के साथ मिलकर योजना बना 11 जून 2019 की देर रात दर्शन को घर से ट्राली बारे सुलह करने की बात बोलकर अपनी बाईक पर बैठाकर रिफाईनरी रोड़ नजदीक एचएसआईडीसी के पास लाकर तीनों ने पहले दर्शन को गंभीर चोट मारी व बाद मे परने से गला घोट हत्या कर दर्शन के शव को फंदा लगा पास मे दिवार पर लगी लोहे की ग्रील मे टांग कर फरार हो गए थे। गिरफतार दोनो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजने के बाद सीआईए-थ्री की टीम वारदात मे शामिल फरार तीसरे आरोपी विक्रम की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। बुधवार साय गुप्त सूचना मिली की आरोपी विक्रम कोहंड बस स्टेंड के पास संद्विगध रूप से घुम रहा है। इस विशेष सूचना के आधार पर उन्होने आरोपी को काबु करने के लिए तुरंत सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेत्रत्व मे एक टीम गठित कर मोके पर भेजा। टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस देते हुए आरोपी विक्रम को कोहंड बस स्टेंड से काबु करने मे कामयाबी हसिल की।

आरोपी की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग की गई बाईक उसके किराये के कमरे गांव ज्ञासपुर जिला सोनीपत से बरामद कर गिरफतार आरोपी विक्रम को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.