ETV Bharat / state

पानीपत: पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर की थी चौकीदार की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे - पानीपत देवीलाल पार्क हत्या

Panipat Crime News: पानीपत के देवीलाल पार्क में चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर आरोपियों ने चौकीदार की हत्या की थी.

murder in panipat
murder in panipat
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:24 PM IST

पानीपत: जिला पुलिस ने चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी जिले के देवीलाल पार्क में 27 फरवरी की देर रात कमरे में सो रहे चौकीदार व माली पर लाठी, डडों व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर चौकीदार राजबीर की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार को टोल प्लाजा के नजदीक जीटी रोड पर स्थित देवी लाल पार्क में हुई चौकीदार की हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश व अभिषेक पुत्र विनोद निवासी जोशी सोनीपत, विशाल पुत्र रामफल निवासी उपलानी करनाल व राहुल पुत्र जगबीर निवासी जोशी सोनीपत के रूप में हुई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए-वन पुलिस की टीम विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए भरसक प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार शाम पुलिस टीम को देवीलाल पार्क के पास आरोपियों के घूमने के बारे में सूचना मिली तो टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा. आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आकाश 27 फरवरी को देवीलाल पार्क में घूमने के लिए आया था.

ये भी पढ़ें- हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

इसी दौरान चौकीदार मृतक राजबीर के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. आकाश ने फोन कर अपने बड़े भाई आरोपी अभिषेक को कहासुनी के बारे में बताकर पानीपत बुलाया. अभिषेक अपने साथ विशाल, राहुल व तीन अन्य को लेकर पानीपत आया और सभी आरोपियों ने मिलकर देर रात्रि देवीलाल पार्क में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर सो रहे चौकीदार राजबीर निवासी अहर व रमेश निवासी रजापुर के ऊपर लाठी, डडों व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर चौकीदार राजबीर की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने एवं वारदात में प्रयोग की बाइक व डंडे बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: जिला पुलिस ने चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी जिले के देवीलाल पार्क में 27 फरवरी की देर रात कमरे में सो रहे चौकीदार व माली पर लाठी, डडों व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर चौकीदार राजबीर की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार को टोल प्लाजा के नजदीक जीटी रोड पर स्थित देवी लाल पार्क में हुई चौकीदार की हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश व अभिषेक पुत्र विनोद निवासी जोशी सोनीपत, विशाल पुत्र रामफल निवासी उपलानी करनाल व राहुल पुत्र जगबीर निवासी जोशी सोनीपत के रूप में हुई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए-वन पुलिस की टीम विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए भरसक प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार शाम पुलिस टीम को देवीलाल पार्क के पास आरोपियों के घूमने के बारे में सूचना मिली तो टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा. आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आकाश 27 फरवरी को देवीलाल पार्क में घूमने के लिए आया था.

ये भी पढ़ें- हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

इसी दौरान चौकीदार मृतक राजबीर के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. आकाश ने फोन कर अपने बड़े भाई आरोपी अभिषेक को कहासुनी के बारे में बताकर पानीपत बुलाया. अभिषेक अपने साथ विशाल, राहुल व तीन अन्य को लेकर पानीपत आया और सभी आरोपियों ने मिलकर देर रात्रि देवीलाल पार्क में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर सो रहे चौकीदार राजबीर निवासी अहर व रमेश निवासी रजापुर के ऊपर लाठी, डडों व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर चौकीदार राजबीर की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने एवं वारदात में प्रयोग की बाइक व डंडे बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.