ETV Bharat / state

हिमाचल में टैक्सी ड्राइवर की हत्या, पानीपत से पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:08 PM IST

हिमाचल के बिलासपुर में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने पानीपत के समालखां क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

panipat police arrested 5 accused of taxi driver murder case bilaspur
पानीपत में 5 हत्या के आरोपी गिरफ्तार

पानीपत: धर्मशाला-शिमला नेशनल हाईवे पर कंदरौर के पास टैक्सी चालक के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस लिया है. आरोपी टैक्सी चालक की गाड़ी लेकर हरियाणा में दाखिल हुए थे. हरियाणा पुलिस ने हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गाड़ी समेत दबोच लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को पानीपत के समालखां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बिलासपुर पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी अमित शर्मा सहित एचएएसओ और दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम हरियाणा पहुंचने वाली है. जिसके बाद आरोपियों को बिलासपुर लेकर जाया जाएगा.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि अभी तक इस हत्या के मामले के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आरोपियों के जिला पहुंचने पर हत्या के कारणों की पड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये मामला ब्लाइंड मर्डर केस था, लेकिन ट्रक ड्राइवर की मदद से इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सहयोग मिला.

एसपी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टैक्सी चालक चार लोगों को सवारी के तौर पर मां चिंतपूर्णी मंदिर लेकर जा रहा था.

पढ़ें-पानीपत: यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाशों ने चालक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके बाद चालक अपनी जान बचाकर वहां से भागा और एक ट्रक के पास पहुंचा. ट्रक चालक ने टैक्सी चालक को सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक चालक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान हरीश कुमार उम्र 32 साल निवासी कैंचीपट्टा कुनिहार के रूप में हुई है.

पानीपत: धर्मशाला-शिमला नेशनल हाईवे पर कंदरौर के पास टैक्सी चालक के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस लिया है. आरोपी टैक्सी चालक की गाड़ी लेकर हरियाणा में दाखिल हुए थे. हरियाणा पुलिस ने हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गाड़ी समेत दबोच लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को पानीपत के समालखां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बिलासपुर पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी अमित शर्मा सहित एचएएसओ और दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम हरियाणा पहुंचने वाली है. जिसके बाद आरोपियों को बिलासपुर लेकर जाया जाएगा.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि अभी तक इस हत्या के मामले के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आरोपियों के जिला पहुंचने पर हत्या के कारणों की पड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये मामला ब्लाइंड मर्डर केस था, लेकिन ट्रक ड्राइवर की मदद से इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सहयोग मिला.

एसपी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टैक्सी चालक चार लोगों को सवारी के तौर पर मां चिंतपूर्णी मंदिर लेकर जा रहा था.

पढ़ें-पानीपत: यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाशों ने चालक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके बाद चालक अपनी जान बचाकर वहां से भागा और एक ट्रक के पास पहुंचा. ट्रक चालक ने टैक्सी चालक को सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक चालक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान हरीश कुमार उम्र 32 साल निवासी कैंचीपट्टा कुनिहार के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.