ETV Bharat / business

आज सोने के दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान, जानें महंगा हुआ या सस्ता - Gold Silver Rate Today - GOLD SILVER RATE TODAY

Gold Silver Rate Today- सोने की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है. 24 सितंबर को सोने का भाव 230 रुपये तक चढ़ा है. सोने का भाव 76,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है. जानें आज आपके शहर में सोने का भाव क्या है? पढ़ें पूरी खबर...

Gold Rate Today
सोना (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2024, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: आज सोने का भाव 76,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है. इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ने का असर घरेलू बाजार में भी नजर आ रहा बै. 24 सितंबर को सोने का भाव 230 रुपये तक चढ़ा है. बता दें कि 24 सितंबर को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 76,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 7,677 रुपये है. 22 कैरेट सोने का भाव 68,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने का भाव 1.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले दस दिनों में पीली धातु का भाव 1.14 फीसदी बढ़ा है. चांदी फिलहाल 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

आज आपके शहर में सोने का भाव

शहर22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
अहमदाबाद6989176241
दिल्ली6998376333
बेंगलुरु6982576175
भोपाल 6989476194
भुवनेश्वर6983076180
चेन्नई6983176181
हैदराबाद 6983976189
जयपुर6997676326
कानपुर7000376353
केरल6985576205
कोलकाता 6983576185
लखनऊ 6999976349
मुंबई6983776187
पटना 6987976229

सोने और चांदी की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं, जिनमें प्रमुख ज्वैलर्स से इनपुट भी शामिल है. सोने की वैश्विक मांग, मुद्रा में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और सरकारी नीतियां जैसे तत्व मूल्य बदलवा में योगदान करते हैं. इसके अतिरिक्त, वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसे अंतर्राष्ट्रीय कारक भी भारतीय बाजार में सोने की दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आज सोने का भाव 76,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है. इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ने का असर घरेलू बाजार में भी नजर आ रहा बै. 24 सितंबर को सोने का भाव 230 रुपये तक चढ़ा है. बता दें कि 24 सितंबर को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 76,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 7,677 रुपये है. 22 कैरेट सोने का भाव 68,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने का भाव 1.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले दस दिनों में पीली धातु का भाव 1.14 फीसदी बढ़ा है. चांदी फिलहाल 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

आज आपके शहर में सोने का भाव

शहर22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
अहमदाबाद6989176241
दिल्ली6998376333
बेंगलुरु6982576175
भोपाल 6989476194
भुवनेश्वर6983076180
चेन्नई6983176181
हैदराबाद 6983976189
जयपुर6997676326
कानपुर7000376353
केरल6985576205
कोलकाता 6983576185
लखनऊ 6999976349
मुंबई6983776187
पटना 6987976229

सोने और चांदी की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं, जिनमें प्रमुख ज्वैलर्स से इनपुट भी शामिल है. सोने की वैश्विक मांग, मुद्रा में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और सरकारी नीतियां जैसे तत्व मूल्य बदलवा में योगदान करते हैं. इसके अतिरिक्त, वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसे अंतर्राष्ट्रीय कारक भी भारतीय बाजार में सोने की दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.