पानीपतः औद्योगिक नगरी पानीपत में कोरोना के दो मरीजों के पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर पानीपत में भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी दौरान थाना शहर के सामने नाके पर मिला दुबई से आया एक युवक घुमता मिला, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं युवक को घुमता देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए.
मामले की जानकारी मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत और गहन जाँच के बाद निर्देश देकर युवक को घर भेज दिया. आलाअधिकारियों ने युवक को चेतावनी दी कि नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
युवक पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है और 1 मार्च को दुबई से भारत आया था. युवक रोहतक पीजीआई में जाँच के बाद घर पर कवारन्टाइन था. वहीं आज अचानक से वह पानीपत के सामान्य अस्पताल में दवाई लेने आया था. वहीं जांच के दौरान पानीपत के थाना शहर के सामने नाका लगाकर लोगों की जांच कर रही पुलिस ने युवक को खुले में घूमते काबू किया. दुबई से आए युवक की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः- CORONA EFFECT: हरियाणा सचिवालय में ना के बराबर लोग, पसरा सन्नाटा