ETV Bharat / state

पानीपतः चेकिंग के दौरान दुबई से आए युवक को देखकर मचा हड़कंप - कोरोना वायरस समाचार पानीपत

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी के तहत पुलिस जगहृ-जगह नाके भी लगा रही है और जांच कर रही है. इसी दौरान पानीपत में पुलिस को दुबई से लौटा एक युवक मिला, जिसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Panipat panic after seeing a young man return from Dubai during checking
Panipat panic after seeing a young man return from Dubai during checking
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:13 PM IST

पानीपतः औद्योगिक नगरी पानीपत में कोरोना के दो मरीजों के पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर पानीपत में भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी दौरान थाना शहर के सामने नाके पर मिला दुबई से आया एक युवक घुमता मिला, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं युवक को घुमता देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए.

मामले की जानकारी मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत और गहन जाँच के बाद निर्देश देकर युवक को घर भेज दिया. आलाअधिकारियों ने युवक को चेतावनी दी कि नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

पानीपतः चेकिंग के दौरान दुबई से आए युवक को देखकर मचा हड़कंप

युवक पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है और 1 मार्च को दुबई से भारत आया था. युवक रोहतक पीजीआई में जाँच के बाद घर पर कवारन्टाइन था. वहीं आज अचानक से वह पानीपत के सामान्य अस्पताल में दवाई लेने आया था. वहीं जांच के दौरान पानीपत के थाना शहर के सामने नाका लगाकर लोगों की जांच कर रही पुलिस ने युवक को खुले में घूमते काबू किया. दुबई से आए युवक की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः- CORONA EFFECT: हरियाणा सचिवालय में ना के बराबर लोग, पसरा सन्नाटा

पानीपतः औद्योगिक नगरी पानीपत में कोरोना के दो मरीजों के पॉजिटिव केस आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर पानीपत में भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी दौरान थाना शहर के सामने नाके पर मिला दुबई से आया एक युवक घुमता मिला, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं युवक को घुमता देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए.

मामले की जानकारी मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत और गहन जाँच के बाद निर्देश देकर युवक को घर भेज दिया. आलाअधिकारियों ने युवक को चेतावनी दी कि नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

पानीपतः चेकिंग के दौरान दुबई से आए युवक को देखकर मचा हड़कंप

युवक पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है और 1 मार्च को दुबई से भारत आया था. युवक रोहतक पीजीआई में जाँच के बाद घर पर कवारन्टाइन था. वहीं आज अचानक से वह पानीपत के सामान्य अस्पताल में दवाई लेने आया था. वहीं जांच के दौरान पानीपत के थाना शहर के सामने नाका लगाकर लोगों की जांच कर रही पुलिस ने युवक को खुले में घूमते काबू किया. दुबई से आए युवक की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः- CORONA EFFECT: हरियाणा सचिवालय में ना के बराबर लोग, पसरा सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.