पानीपत: प्रदूषण को लेकर एनजीटी की टीम ने सामान्य अस्पताल में गंदगी और वेस्ट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. प्रदेश में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी भी अब सख्त हो चुकी है. इसको लेकर एनजीटी ने प्रदूषण फैलाने के लिए दोषी पाए गए उद्योगों और अन्य संस्थानों पर भी कार्रवाई की. यह निरीक्षण रिटायर्ड जज और एनजीटी अधिकारी बाबू राम के नेतृत्व में की गई.
प्रदूषण को लेकर जिले में एनजीटी की टीम ने अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई. टीन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर फटकार और नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं को दुरुस्त करें.
इस संबंध में एनजीटी अधिकारी बाबू राम ने कहा कि सामान्य अस्पताल के अंदर निकलने वाले मेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर सीएमओ पानीपत को खुले में मेडिकल वेस्ट ना फेंकने का निर्देश दिया गया.
आपको बतादें कि सामान्य अस्पताल में एक सौ बेड हैं. रोजाना लगभग आधा किलो कचरा प्रति बेड के हिसाब से मेडिकल वेस्ट सामान्य अस्पताल से बाहर निकालती है. मरीजों के संपर्क में आने की वजह से यह वेस्ट अगर खुले में फेंक देने से काफी खतरनाक हो जाती है. इसके संपर्क में आने पर आम आदमी को संक्रमण और भयंकर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद पुलिस ने सुग्रीव को 61.75 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार