ETV Bharat / state

हरियाणा के 11 मोस्ट वांटेड, किसी पर 50 हजार का इनाम, कोई 27 साल से फरार, पुलिस के पास इनकी फोटो तक नहीं - Panipat news update

हरियाणा में कई संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद से फरार बदमाशों को (Panipat most wanted criminals ) पुलिस अभी तक नहीं तलाश पाई है. ऐसे 11 बदमाश पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. जिनमें से एक शातिर की तो पुलिस को 27 साल से तलाश है.

Panipat most wanted criminals
पानीपत के 11 मोस्ट वांटेड बदमाश
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 8:07 PM IST

पानीपत: हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले 11 मोस्ट वांटेड अपराधी हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इन मोस्ट वांटेड बदमाशों में से 7 पानीपत, कैथल, झज्जर के हैं. वहीं करनाल के 3 और पंजाब का एक बदमाश शामिल है. जिन्होंने पानीपत में क्राइम की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यही कारण है कि यह सभी 11 बदमाश पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन यह इतने शातिर हैं कि पुलिस से एक कदम आगे चलते हैं और पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.

पानीपत पुलिस की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की तीन टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा ही नहीं पड़ौसी राज्यों में भी दबिश दे चुकी है लेकिन इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हरिद्वार जैसे ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन यह बदमाश पुलिस के चंगुल से बच निकले. पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल इन बदमाशों की क्राइम कुंडली के बारे में जानिए...

पढ़ें : प्यार की सनक में अपराधी बना रॉकी मेंटल, वारदात को अंजाम देने से पहले लगाता है व्हाट्सएप स्टेटस

पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट की सूची में पहले नंबर पर हत्या का आरोपी नरेंद्र है. यह 27 साल से फरार है और पुलिस अभी तक इसका सुराग नहीं लगा पाई है. एनएफएल टाउनशिप के रहने वाले नरेंद्र ने 25 अक्टूबर 1995 को शिवा गांव के किसान की हत्या की थी. इस पर पानीपत पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है लेकिन नरेंद्र पुलिस की पकड़ से बाहर है.

कैथल जिले के गांव ग्योंग का रहने वाला जोगिंदर ग्योंग मोस्ट वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस अपराधी ने 30 दिसंबर 2017 को करनाल के रहड़ा गांव के रहने वाले जयदेव की पानीपत सेक्टर 13-17 में एक रिटायरमेंट पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि हत्यारा जोगिंदर ग्योंग कुख्यात अपराधी सुरेंद्र ज्ञान का भाई है. इसने सुरेंद्र ग्योंग की मुखबिरी के शक में जयदेव की हत्या की थी. इस पर 50 हजार का इनाम घोषित है. बता दें कि पुलिस ने हरियाणा में एनकाउंटर में सुरेंद्र ग्योंग को मार गिराया था.

पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में तीसरे नंबर पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश राकेश उर्फ पंपु शामिल है. पानीपत पुलिस ने राकेश पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. यह पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला है. 8 नवंबर 2022 को भीमगोड़ा मंदिर के पास रहने वाले श्रवण कुमार से उसके कार्यालय में हमला कर नकदी लूटने में भी राकेश शामिल था. करीब पांच बदमाशों ने रात में इस वारदात को अंजाम दिया था. पैरोल पर बाहर आने के बाद राकेश उर्फ पप्पू ने इस वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से ही वह फरार है.

पुलिस की सूची में चौथे नंबर पर 10 हजार का इनामी बदमाश इस्माइल है. इस पर भी लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. वह पानीपत के बधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है. पानीपत सिटी पुलिस थाना में इस्माइल पर कई मामले दर्ज हैं. मोस्ट वांटेड लिस्ट में पांचवें नंबर पर 15 हजार का इनामी बदमाश मनोज बाबा है. पानीपत के गांव खेड़ी के रहने वाले इनामी बदमाश मनोज बाबा पर कई मामले जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं. 20 दिसंबर 2021 को मनोज ने ट्रांसपोर्ट शाहनवाज के स्टाफ के सदस्यों से राइफल दिखाकर रंगदारी की मांग करने का भी आरोप है.

पढ़ें : हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण दादूपुर, दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए रखा अपराध की दुनिया में कदम

पानीपत की दत्ता कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र पर पानीपत पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा है. यह पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में छठें नंबर का बदमाश है. सुरेंद्र पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं इस लिस्ट में सातवें नंबर पर झज्जर के समथाना गांव का सुमित का नाम शामिल है. पुलिस थाना मटलोडा क्षेत्र में 10 मई 2021 को सुमित ने युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद से सुमित पर पानीपत पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है.

पानीपत सिटी पुलिस थाना इलाके के पवन पर जान से मारने की धमकी देने और षड्यंत्र रचने की धाराओं में केस दर्ज है. बदमाश पवन पुलिस की लिस्ट में आठवें नंबर पर है और उसकी सूचना देने या उसे पकड़वाने पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा है. वहीं करनाल के गांव दक्षिणा का रहने वाला सनी उर्फ सिद्धू लिस्ट में 9वें नंबर पर है. सिद्धू पर भी 5 हजार का इनाम रखा गया है. इस पर पानीपत में लूटपाट जैसी संगीन वारदात के तहत मामला दर्ज है.

पढ़ें : Gangster Surinder Geong: हरियाणा का बहुरुपिया गैंगस्टर, पुलिस की वर्दी में करता था वारदात, खौफ ऐसा कि जेल से बना निर्विरोध सरपंच

पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दसवें नंबर पर पानीपत के गांव लाखु बुआना का योगेश शामिल है. बदमाश योगेश पर युवक की हत्या करने का मामला दर्ज है और इस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है. पानीपत पुलिस को जिन बदमाशों की तलाश है, उनमें 11वें नंबर पर पंजाब के फाजिल्का के अभोर के गौरव का नाम शामिल है. गौरव के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 29 पानीपत में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. इस पर भी 5 हजार का इनाम घोषित है. यह सभी 11 मोस्ट वांटेड अपराधी लंबे समय से खुलेआम घूम रहे हैं और ठिकाने बदलने में माहिर है. यही कारण है कि हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.

पानीपत: हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले 11 मोस्ट वांटेड अपराधी हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इन मोस्ट वांटेड बदमाशों में से 7 पानीपत, कैथल, झज्जर के हैं. वहीं करनाल के 3 और पंजाब का एक बदमाश शामिल है. जिन्होंने पानीपत में क्राइम की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यही कारण है कि यह सभी 11 बदमाश पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन यह इतने शातिर हैं कि पुलिस से एक कदम आगे चलते हैं और पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.

पानीपत पुलिस की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की तीन टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा ही नहीं पड़ौसी राज्यों में भी दबिश दे चुकी है लेकिन इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हरिद्वार जैसे ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन यह बदमाश पुलिस के चंगुल से बच निकले. पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल इन बदमाशों की क्राइम कुंडली के बारे में जानिए...

पढ़ें : प्यार की सनक में अपराधी बना रॉकी मेंटल, वारदात को अंजाम देने से पहले लगाता है व्हाट्सएप स्टेटस

पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट की सूची में पहले नंबर पर हत्या का आरोपी नरेंद्र है. यह 27 साल से फरार है और पुलिस अभी तक इसका सुराग नहीं लगा पाई है. एनएफएल टाउनशिप के रहने वाले नरेंद्र ने 25 अक्टूबर 1995 को शिवा गांव के किसान की हत्या की थी. इस पर पानीपत पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है लेकिन नरेंद्र पुलिस की पकड़ से बाहर है.

कैथल जिले के गांव ग्योंग का रहने वाला जोगिंदर ग्योंग मोस्ट वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस अपराधी ने 30 दिसंबर 2017 को करनाल के रहड़ा गांव के रहने वाले जयदेव की पानीपत सेक्टर 13-17 में एक रिटायरमेंट पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि हत्यारा जोगिंदर ग्योंग कुख्यात अपराधी सुरेंद्र ज्ञान का भाई है. इसने सुरेंद्र ग्योंग की मुखबिरी के शक में जयदेव की हत्या की थी. इस पर 50 हजार का इनाम घोषित है. बता दें कि पुलिस ने हरियाणा में एनकाउंटर में सुरेंद्र ग्योंग को मार गिराया था.

पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में तीसरे नंबर पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश राकेश उर्फ पंपु शामिल है. पानीपत पुलिस ने राकेश पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. यह पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला है. 8 नवंबर 2022 को भीमगोड़ा मंदिर के पास रहने वाले श्रवण कुमार से उसके कार्यालय में हमला कर नकदी लूटने में भी राकेश शामिल था. करीब पांच बदमाशों ने रात में इस वारदात को अंजाम दिया था. पैरोल पर बाहर आने के बाद राकेश उर्फ पप्पू ने इस वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से ही वह फरार है.

पुलिस की सूची में चौथे नंबर पर 10 हजार का इनामी बदमाश इस्माइल है. इस पर भी लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. वह पानीपत के बधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है. पानीपत सिटी पुलिस थाना में इस्माइल पर कई मामले दर्ज हैं. मोस्ट वांटेड लिस्ट में पांचवें नंबर पर 15 हजार का इनामी बदमाश मनोज बाबा है. पानीपत के गांव खेड़ी के रहने वाले इनामी बदमाश मनोज बाबा पर कई मामले जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं. 20 दिसंबर 2021 को मनोज ने ट्रांसपोर्ट शाहनवाज के स्टाफ के सदस्यों से राइफल दिखाकर रंगदारी की मांग करने का भी आरोप है.

पढ़ें : हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण दादूपुर, दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए रखा अपराध की दुनिया में कदम

पानीपत की दत्ता कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र पर पानीपत पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा है. यह पानीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में छठें नंबर का बदमाश है. सुरेंद्र पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं इस लिस्ट में सातवें नंबर पर झज्जर के समथाना गांव का सुमित का नाम शामिल है. पुलिस थाना मटलोडा क्षेत्र में 10 मई 2021 को सुमित ने युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद से सुमित पर पानीपत पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है.

पानीपत सिटी पुलिस थाना इलाके के पवन पर जान से मारने की धमकी देने और षड्यंत्र रचने की धाराओं में केस दर्ज है. बदमाश पवन पुलिस की लिस्ट में आठवें नंबर पर है और उसकी सूचना देने या उसे पकड़वाने पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा है. वहीं करनाल के गांव दक्षिणा का रहने वाला सनी उर्फ सिद्धू लिस्ट में 9वें नंबर पर है. सिद्धू पर भी 5 हजार का इनाम रखा गया है. इस पर पानीपत में लूटपाट जैसी संगीन वारदात के तहत मामला दर्ज है.

पढ़ें : Gangster Surinder Geong: हरियाणा का बहुरुपिया गैंगस्टर, पुलिस की वर्दी में करता था वारदात, खौफ ऐसा कि जेल से बना निर्विरोध सरपंच

पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दसवें नंबर पर पानीपत के गांव लाखु बुआना का योगेश शामिल है. बदमाश योगेश पर युवक की हत्या करने का मामला दर्ज है और इस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है. पानीपत पुलिस को जिन बदमाशों की तलाश है, उनमें 11वें नंबर पर पंजाब के फाजिल्का के अभोर के गौरव का नाम शामिल है. गौरव के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 29 पानीपत में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. इस पर भी 5 हजार का इनाम घोषित है. यह सभी 11 मोस्ट वांटेड अपराधी लंबे समय से खुलेआम घूम रहे हैं और ठिकाने बदलने में माहिर है. यही कारण है कि हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.

Last Updated : Apr 28, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.