पानीपत: किला क्षेत्र में अवैध पशुओं की डेयरियों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण शहर में गंदगी का आलम बना हुआ है.
स्थानीय लोग परेशान हैं. घरों में रहना दूभर हो गया है. डेरियों से फैली गंदगी के कारण लोगों का घरो में रहना भी मुश्किल हो गया है. जब इस बारे में डेयरी संचालकों से लोग शिकायत करते हैं तो डेयरी संचालक स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करते हैं.
जिले में पशु डेयरी की समस्या कोई नई नहीं है. स्थानिय निवासी कई बार नगर निगम द्वारा डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक इसका कोई उचित समाधान नहीं निकाला गया.
इस बारे में पानीपत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि नगर निगम से पशु डेयरियों को लेकर बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि डेयरियों को शहर से बाहर निकालने की कोई उचित जगह तलाश करके इन्हें शिफ्ट किया जाएगा.