पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन महिलाओं से गैंगरेप और एक महिला की पीटकर हत्या करने की ब्लाइंड गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपियों का नाम जयभगवान, सोनू और नवीन है. तीनों आरोपी यूपी के अलग-अलग जिलों मुजफ्फरनगर, बड़ौत और शामली के रहने वाले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पानीपत गैंगरेप का खुलासा: दरअसल, पानीपत में महिलाओं से गैंगरेप मामले में एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी है. वारदात का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को दीवाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश करने वाले एक आरोपी की टांग भी टूटी है. वारदात का मास्टर माइंड अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की दर्जनों लोगों की गैंग है. जो गैंग के सदस्य बदल-बदलकर वारदातों को अंजाम देते थे.
खेतों में लोगों को बनाते थे निशाना: एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए बिना ही वारदात को अंजाम देते थे. जिस भी डेरे पर वारदात को अंजाम देते थे, वहां से डेरे पर रहने वालों के फोन के सिम कार्ड निकालते थे. जिसके बाद वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी ज्यादातर खेतों में रह रहे लोगों को निशाना बनाते थे. आरोपी पहले खेतों में चोरी करते थे, लेकिन अब महिलाओं को भी टारगेट करने लगे थे. वारदात के बाद आरोपी 10 दिनों तक यूपी के अलग-अलग इलाकों में छुप रहे थे.
10 सेकंड के CCTV फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस: एसपी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए 800 पुलिसकर्मियों की टीम काम कर रही थी. जिसमें एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी थी. 450 घंटे की सीसीटीवी फुटेज में मात्र एक 10 सेकंड का वीडियो बाइक सवार 4 युवकों का नजर आया है. उसी वीडियो के आधार पर उस इलाके से भी आरोपियों की जानकारी मिल पाई. कुछ लोगों ने पुलिस को एकदम सटीक जानकारी दी और पुलिस ने मंगलवार 3 अक्टूबर को इन तीनों आरोपियों को दीवाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक आरोपी ने पुल से छलांग भी लगाई जिसमें उसका पैर टूट गया.
शातिर है बदमाश, हर बार नये चेहरे होते थे साथ: पुलिस के मुताबिक, गैंग का मास्टरमाइंड बत्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. जो कि यूपी का रहने वाला है. मई महीने में ही वह मुजफ्फरनगर की जेल से बाहर आया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, मास्टरमाइंड आरोपी पर 13 केस पहले से दर्ज हैं. मुजफ्फरनगर जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी ने हरियाणा में नया ठिकाना बनाया और वारदात को अंजाम देने के लिए नया गिरोह तैयार किया था. पुलिस की टीमें बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा: पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि रेलवे पुल के नीचे बत्रा कॉलोनी में पहले उन्होंने शराब पी थी. जिसके बाद फिश फार्म में वारदात करने के लिए घुसे थे. वहां उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी और मोबाइल फोन व 5 हजार रुपये लूटे थे. जिसके बाद ये डेरों पर भी गए और वहां पर भी इन्होंने 13 हजार रुपये की लूट के साथ गहने भी लूटे थे. इसके अलावा, तीनों महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया. इससे पहले भी इस डेरे पर ऐसी ही वारदात हुई थी उसमें भी इन्हीं आरोपियों का हाथ था.
पानीपत गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जय भगवान जो कि दुष्कर्म की वारदात में भी शामिल था. जबकि नवीन और सोनू रेकी करने में शामिल थे. सभी आरोपी यूपी के अलग-अलग इलाकों शामली, मुजफ्फरनगर, बड़ौत के रहने वाले हैं. वारदात करने ये आरोपी यूपी से बाइक पर सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद ये वापस यूपी फरार हो गए. वारदात में 7-8 लोगों के शामिल होने की आशंका है. वारदात में शामिल आरोपी जय भगवान ने कबूल किया है कि वो भी इस वारदात में शामिल था. पुलिस टीमें लगातार बाकी आरोपियों की भी तलाश में जुटी हैं. अजीत सिंह शेखावत, SP