पानीपत: पानीपत में बिजली का काम करते वक्त अचानक लाइन में बिजली आ गई. जिस वजह से बिजली ठीक कर रहा युवक करंट की चपेट में आ गया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका मौसेरा भाई भी घायल हो गया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि परमिट होने के बाद बिजली की लाइन चालू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार पानीपत के टिटना गांव (panipat titana village) के पास बिजली के खंभे लगाने का काम चल रहा है. पानीपत के वार्ड नंबर 9 (Panipat Ward number 9) के रहने वाले दो भाई ठेकेदार कुलदीप के अंडर पोल और बिजली की तारों को जोड़ने का काम करते हैं. दोनों हादसे वाले दिन भी खंबे लगाकार तार जोड़ने का काम कर रहे थे.
हादसे में घायल हुए रवि ने बताया कि उसका भाई सागर और वो अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर खंबे लगाकर तार रिफलिंग का काम कर रहे थे. ठेकेदार की ओर से परमिट लेकर लाइन भी काटी गई थी. जब वो तार रिफिल कर रहे थे तो अचानक से बिजली की लाइन चालू कर दी गई. जिसकी वजह से करंट लगने से वो घायल हो गया. रवि ने बताया कि उसका भाई सागर भी करंट की चपेट में आ गया था. उसे इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सागर ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: सांप के डर से बिजली करंट की चपेट में आ गया मजदूर, मौके पर हुई मौत
वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ठेकेदार समेत अन्य 3 लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़िए: नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर