पानीपत: हरि सिंह कॉलोनी में रहने वाले वाले युवक ने कथित तौर पर पड़ोस की रहने वाली महिला से तंग सुसाइड करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने युवक पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. युवक इसी वजह से काफी परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. युवक लहूलुहान हालत में खुद ही पानीपत सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा.
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू कर दिया. लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर है. सांस लेने में आ रही समस्या के चलते बाद में डॉक्टरों ने युवक को खानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. अस्पताल ने मामले की सूचना संबंधित थाना सेक्टर 13-17 पुलिस को भी दी. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वह पानीपत की हरिसिंह कालोनी का रहने वाला है और नूरवाला की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. वह अपनी मां और पत्नी के साथ कॉलोनी में किराए के घर में रहता है. करीब एक महीना पहले ही उसकी शादी हुई है. उस पर शनिवार को कॉलोनी की ही रहने वाली महिला ने रेप का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दी है.
महिला ने कॉलोनी के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर उसको फंसाने के लिए झूठी साजिश रची है. इस आरोप से उसका घर उजड़ने की कगार पर है. कॉलोनी में उसकी काफी बदनाम हो चुकी है. इसलिए उसने अपने घर में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल नाजुक हालत के चलते उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित युवक का कहना है कि मामले की जांच की जाए और और झूठी शिकायत देने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
महिला द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दी गई है. अभी शिकायत की जांच चल रही है. डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची थी. युवक ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. अभी युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. जगजीत सिंह, थाना इंचार्ज, सेक्टर 13, 17
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: साइबर ब्लैकमेलर से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी