पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत की TDI सिटी में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को घर जाते समय बीच रास्ते से बदमाशों ने किडनैप कर लिया. अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने अपने आप को CIA स्टाफ के जवान बताकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक से अपहरण करने के बाद 5 लाख की मांग की. ना देने पर केमिस्ट से मारपीट की गई. बदमाशों ने केमिस्ट से एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के साथ-साथ 7 हजार रुपए कैश और उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया. वारादत को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: पानीपत के बुडशाम में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, शराब पार्टी के दौरान हुई बहस में मार दी गोली, मौके से फरार
पीड़ित राम कर्ण ने बताया कि वह TDI सिटी का रहने वाला है. उसने पिछले करीब 20 साल से गांव सिंहपुर में केमिस्ट की दुकान संचालित की हुई है. रोजाना की तरह 3 अगस्त को भी वह बाइक पर सवार होकर अपनी दुकान से घर जा रहा था. रात करीब 8 बजे जब वह बोहली और महमदपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसके आगे आकर रुक गई.
कार में से तीन युवक नीचे उतरे. उनमें से एक के हाथ में डंडा था. वह डर कर वहां से भागने लगा, तो उनमें से एक युवक ने उसके सिर में डंडा मारा. इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया. एक कार चलाने लगा और दो युवक पीछे सीट पर उसके साथ बैठ गए. जिसके बाद बदमाशों ने कार में केमिस्ट के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने कहा कि वे CIA स्टाफ से हैं. उन्होंने कहा कि तू नशे के इंजेक्शन बेचता है. अगर बचना चाहता है तो 5 लाख दे दे, नहीं तो उसे गोली मार देंगे. इसके बाद उससे फोन लेकर कोड पूछा और खाते से 47000 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद भी वे कार में ही पीड़ित को इधर-उधर घूमाते और पीटते रहे.
इसके बाद रामकरण ने अपने भांजे अंकित निवासी गांव सिठाना को फोन किया. जिसके बाद अंकित से भी 50 हजार रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिये. बदमाशों ने इसे भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. इसके अलावा बदमाशों ने रामकरण से 7 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन लेकर उसे गांव भंडारी के पास फेंककर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई की मौत, एक घायल