पानीपत: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने सोमवार को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में पानीपत लघु सचिवालय के सामने भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पानीपत जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में समालखा हलके के विधायक धर्म सिंह छौक्कर, इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि सहीत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. विधायक बलबीर वाल्मीकि ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगात हुए कहा कि जिस समय कांग्रेस की सरकार थी, उस समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते थे तो ये अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब खामोश बैठे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
समालखा विधायक धर्म सिंह ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बढ़े हुए दाम वापस ले, नहीं तो ये प्रदर्शन आंदोलन का रूप ले लेगा.
गौरतलब है कि पिछले 20-21 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. विपक्ष ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. हर जगह विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की माग कर रही हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों में कटौती करने का कोई फैसला नहीं लिया है.