पानीपत: कोरोना महामारी के चलते लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अब सरकार द्वारा भी करोना की वैक्सिन जारी कर दी गई है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. बता दें कि वही आज 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-खतरे में जच्चा-बच्चा की जान! रोहतक PGI का लेबर रूम बन सकता है कोरोना का हॉट स्पॉट
पानीपत के सिविल अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लगाई जा रही है. आज सुबह से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहें है. इससे पहले भी रोजाना 160 से 170 लोग करोना कि वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे थे.
बता दें कि प्रदेश में में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को हरियाणा में 1106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9726 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 95.57% पहुंच गया है. वहीं पानीपत की बात करें तो बुधवार को 12 नए केस सामने आए हैं.