पानीपत: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने का मिल रहा है. साथ ही कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. वहीं रविवार सुबह घने कोहरे के चलते पानीपत नेशनल हाइवे पर गांव झटीपुर में एक के बाद एक गाड़ियां टकरा गई.
जिसके बाद एक बस ने कार में टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई. बस और कार में सवार यात्री घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में धुंध से जीरो हुई विजिबिलिटी, हाइवे पर थमी गाड़ियों की रफ्तार
डॉ. सुदीप सांगवान ने जानकारी में बताया कि हादसे में 7 से 8 यात्रियों को चोटें आई हैं, जबकि 2 की हालात गंभीर बताई गई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री अमृतसर से दिल्ली जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री साऊथ इंडिया के रहने वाले थे. फिलहाल, घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.