ETV Bharat / state

त्रिपुरा में हरियाणा का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

त्रिपुरा में हुए उग्रवादियों के हमले में पानीपत के जवान भारू सिंह शहीद हो गए थे. जिनका गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद भारू सिंह बीएसएफ में एसआइ के पद पर तैनात थे.

panipat bsf jawan bharu singh martyred
त्रिपुरा में शहीद हुआ हरियाणा का जवान
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 3:46 PM IST

पानीपत: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास हुए उग्रवादी हमले (Tripura NLFT Militant Attack) में पानीपत के अहर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय भुरू सिंह (panipat bsf jawan bharu singh) वीरगति को प्राप्त हो गए. जिनका गुरुवार को पानीपत में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि शहीद भारू सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

जैसे ही आज भुरू सिंह का पार्थिव शरीर उनकी पैतृक गांव अहर पहुंचा तो जिले और आसपास के गांव के लोगों ने भुरू सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और राजकीय सम्मान के साथ शहीद भुरू सिंह का अंतिम संस्कार (Haryana BSF Jawan Bharu Singh Cremation) किया गया.

त्रिपुरा में शहीद हुआ हरियाणा का जवान, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़िए: हरियाणा का लाल विपिन यादव लेह में शहीद, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि मंगलवार की सुबह भुरू सिंह ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने उन पर और उनके साथी पर हमला कर दिया, जिसमें भुरू सिंह सहित दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए. यही नहीं हमला करने के बाद उग्रवादी जवानों के दो हथियार भी अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़िए: कारगिल विजय दिवस: देश के लिए शहीद हुए जवानों को किया गया याद, इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि

भुरू सिंह खेंची बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) थे. भुरू के छोटे बेटे सुमित भी बीएसएफ कश्मीर में सब इंस्पेक्टर हैं. सुमित की पत्नी प्रियंकल खेंची भी बीएसएफ पंजाब में सब इंस्पेक्टर हैं. बड़ा बेटा रविंद्र निजी कंपनी में काम करता है, जबकि भारू सिंह की पत्नी का निधन हो चुका है. उनके बड़े बेटे रविंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. वो प्रमोशन के लिए प्रशिक्षण पर जाने वाले थे. उससे पहले गांव आने की बात कह रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उग्रवादियों ने उनपर हमला कर दिया.

पानीपत: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास हुए उग्रवादी हमले (Tripura NLFT Militant Attack) में पानीपत के अहर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय भुरू सिंह (panipat bsf jawan bharu singh) वीरगति को प्राप्त हो गए. जिनका गुरुवार को पानीपत में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि शहीद भारू सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

जैसे ही आज भुरू सिंह का पार्थिव शरीर उनकी पैतृक गांव अहर पहुंचा तो जिले और आसपास के गांव के लोगों ने भुरू सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और राजकीय सम्मान के साथ शहीद भुरू सिंह का अंतिम संस्कार (Haryana BSF Jawan Bharu Singh Cremation) किया गया.

त्रिपुरा में शहीद हुआ हरियाणा का जवान, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़िए: हरियाणा का लाल विपिन यादव लेह में शहीद, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि मंगलवार की सुबह भुरू सिंह ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने उन पर और उनके साथी पर हमला कर दिया, जिसमें भुरू सिंह सहित दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए. यही नहीं हमला करने के बाद उग्रवादी जवानों के दो हथियार भी अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़िए: कारगिल विजय दिवस: देश के लिए शहीद हुए जवानों को किया गया याद, इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि

भुरू सिंह खेंची बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) थे. भुरू के छोटे बेटे सुमित भी बीएसएफ कश्मीर में सब इंस्पेक्टर हैं. सुमित की पत्नी प्रियंकल खेंची भी बीएसएफ पंजाब में सब इंस्पेक्टर हैं. बड़ा बेटा रविंद्र निजी कंपनी में काम करता है, जबकि भारू सिंह की पत्नी का निधन हो चुका है. उनके बड़े बेटे रविंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. वो प्रमोशन के लिए प्रशिक्षण पर जाने वाले थे. उससे पहले गांव आने की बात कह रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उग्रवादियों ने उनपर हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.