पानीपत: करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत में हरियाणा के मुख्यमंत्री का विरोध किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. इसके चलते पानीपत में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम इस कायराना हरकत से ना डरेंगे ना रुकेंगे. उन्होंने कहा कि कैमला गांव में महापंचायत पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने ये कहा कि ये हमला लोकतंत्र पर हमला है.
बीजेपी ने की कैमला गांव घटना की निंदा
बता दें कि कैमला गांव में आयोजित किसान महापंचायत पर कायराना हमले की भाजपा कड़ी निंदा कर रही है. लोकतंत्र में जहां किसी को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है. वहीं किसी दूसरे को उसका समर्थन करने का अधिकार है. इस प्रकार मारपीट करना, कुर्सियां तोड़ना, मंच तोड़ना व निहत्थे लोगों पर हमला करना स्वस्थ लोकतंत्र में शोभा नहीं देता.
सीएम मनोहर लाल को बताया सहनशील
अर्चना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों से वार्ता करना चाहते थे लेकिन कुछ उपद्रवियों ने हेलीपैड खोद दिया और लोगों पर हमले किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सहनशक्ति है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी पुलिस को किसी प्रकार का कोई कड़ा फैसला नहीं लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं तो वो भोले-भाले किसानों को मोहरा बना रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरासर कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं की सोची समझी साजिश है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं हैं और जिस जिले में भी किसान महापंचायत होगी वो उसमें जरूर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी ने किसानों को उकसाने का काम किया है: सीएम मनोहर लाल
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को समझाने के लिए सीएम मनोहर लाल ने करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में किसान तो पहुंचे लेकिन सिर्फ विरोध करने के लिए. इसके बाद किसानों का प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. जिसके बाद सीएम को अपना ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.