पानीपत: इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए अभी किसी भी तरह की वैक्सीन इजाद नहीं हुई है. अभी इस महामारी से सिर्फ अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके ही बचाया जा सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर बार-बार हिदायतें दी जा रही हैं.
इस बीच पानीपत में आयुष विभाग लगातार लोगों को उनकी इम्युनिटी सिस्मट को बढ़ाने के लिए दवाइयां और काढ़ा बांट रहा है. आयुष विभाग द्वारा निदेशालय आयुष हरियाणा के आदेशानुसार लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये दवाइयां वितरित किया जा रहा है. जो लोग कोरोना संक्रमित लोगो के संपर्क में आते हैं, उनकी इम्यूनिटी पावर बढ़ी रहे. इसीलिए यह दवाइयां वितरित की जा रही है.
बता दे कि पानीपत आयुष विभाग द्वारा अभी तक 3 लाख 25 हजार लोगों को आयुष काढा और गिलोयवती साथ ही होम्योपैथी दवाइयां दे चुका है. इसमें प्रशासन के सभी विभाग जिसमे पुलिस विभाग से लेकर ज्यूडिशरी तक शामिल है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: जाखल नगर पालिका चेयरमैन के ससुर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इसके साथ ही प्रसाशन द्वारा जितने भी कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं. वहां भी आयुष विभाग द्वारा ये दवाइयां वितरित की जा रही हैं. कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है. आयुष विभाग द्वारा कहीं ना कहीं संक्रमण को फैलने से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.