पानीपत: हॉली पार्क के पास दिव्यांग विशेष स्कूल बनाया जाएगा. इस स्कूल को पानीपत प्रशासन और रिफाइनरी दोनों मिलकर बनाएंगे. इस परियोजना के तहत रिफाइनरी इस स्कूल को बनाने के लिए 5.79 करोड़ रुपये सीएसआर के तहत देगी.
पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने सीएसआर के तहत दी जाने वाली इस धनराशी के लिए रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक संजय भटनागर का आभार प्रकट किया. मानसिक और सुनने में अक्षम बच्चों के लिए यह स्कूल होगा.
दिव्यांगों के विकास पर होगो जोर
इसमें बच्चों को कौशल विकास और उनकी आधारभूत शिक्षा दी जाएगी और इस स्कूल में इन बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस स्कूल की बिल्डिंग चार मंजिला होगी. स्कूल शुरू होने के बाद दो बसें रिफाइनरी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस स्कूल के प्रबंधंन के खर्च की जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी.