ETV Bharat / state

पानीपत: प्रदूषण से परेशान एडवोकेट ने की ब्लीच हाऊस बंद करवाने की मांग, विभाग बोला- सब हो चुके हैं सील - प्रदूषण विभाग ब्लीच हाऊस

पानीपत में बढ़ते प्रदूषण की वजह से एक वकील ने सीएम विंडो पर गैर कानूनी ढ़ंग से चल रहे ब्लीच हाऊस के खिलाफ शिकायत की, लेकिन विभाग की तरफ से जवाब आया कि सभी ब्लीच हाऊस सील है, वही सचिन का दावा कुछ और ही है.

panipat-advocate-demands-closure-of-bleach-house-but-department-said-all-are-closed
पानीपत: प्रदूषण से परेशान एडवोकेट ने की ब्लीच हाऊस बंद करवाने की मांग
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:12 PM IST

पानीपत: जिले में अवैध ब्लीच हाउस धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिससे सरकार को तो नुकसाना हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी काफी हानि हो रही है. ऐसे में पानीपत के एडवोकेट सचिन मलिक ने इन ब्लीच हाउस के खिलाफ सीएम विंडो शिकायत करते हुए रिपोर्ट मांगी थी कि कितने ब्लीच हाउस चल रहे हैं.

सचिन की शिकायत पर सीएम विंडो ने प्रदूषण विभाग को निर्देश दिया. जिस पर प्रदूषण विभाग ने जवाब दिया कि सभी बीच हाऊस बंद हैं, लेकिन सचिन का दावा है कि सभी ब्लीच हाऊस धड़ल्ले से चल रहे हैं.

पानीपत: प्रदूषण से परेशान एडवोकेट ने की ब्लीच हाऊस बंद करवाने की मांग, वीडियो में सुनिए जवाब

धड़ल्ले से चल रहे हैं ब्लीच हाऊस- एडवोकेट

शिकायत कर्ता एडवोकेट का सचिन मलिक पर आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह ब्लीच हाउस चल रहे हैं. उनका कहना है कि आसपास के क्षेत्र एग्रीकल्चर भूमि खराब हो रही है और जमीन खोखली हो रही है. फसल बर्बाद हो रही है. भूमि कृषि योग्य ना होकर बंजर होती जा रही है.

ये पढ़ें- 4 थर्मल प्लांट की 10 यूनिट पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया 7.20 करोड़ रुपये का जुर्माना

जितने भी ब्लीच हाऊस थे, सब सील हैं- प्रदूषण विभाग

इसके साथ ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी का कहना है कि जो भी शिकायत आती है उस पर वह कार्रवाई करते हैं और मौके का निरीक्षण करते हैं. पानीपत में रिपोर्ट के अनुसार 73 ब्लीच हाउस पाए गए थे और मौके पर जाकर उन्हें सील किया गया और बिजली कनेक्शन भी काटे गए थे, साथ ही 22 लोगों के मौके पर मीटर भी उखाड़े गए थे, लेकिन अब हालात आपके सामने हैं.

पानीपत: जिले में अवैध ब्लीच हाउस धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिससे सरकार को तो नुकसाना हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी काफी हानि हो रही है. ऐसे में पानीपत के एडवोकेट सचिन मलिक ने इन ब्लीच हाउस के खिलाफ सीएम विंडो शिकायत करते हुए रिपोर्ट मांगी थी कि कितने ब्लीच हाउस चल रहे हैं.

सचिन की शिकायत पर सीएम विंडो ने प्रदूषण विभाग को निर्देश दिया. जिस पर प्रदूषण विभाग ने जवाब दिया कि सभी बीच हाऊस बंद हैं, लेकिन सचिन का दावा है कि सभी ब्लीच हाऊस धड़ल्ले से चल रहे हैं.

पानीपत: प्रदूषण से परेशान एडवोकेट ने की ब्लीच हाऊस बंद करवाने की मांग, वीडियो में सुनिए जवाब

धड़ल्ले से चल रहे हैं ब्लीच हाऊस- एडवोकेट

शिकायत कर्ता एडवोकेट का सचिन मलिक पर आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह ब्लीच हाउस चल रहे हैं. उनका कहना है कि आसपास के क्षेत्र एग्रीकल्चर भूमि खराब हो रही है और जमीन खोखली हो रही है. फसल बर्बाद हो रही है. भूमि कृषि योग्य ना होकर बंजर होती जा रही है.

ये पढ़ें- 4 थर्मल प्लांट की 10 यूनिट पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया 7.20 करोड़ रुपये का जुर्माना

जितने भी ब्लीच हाऊस थे, सब सील हैं- प्रदूषण विभाग

इसके साथ ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी का कहना है कि जो भी शिकायत आती है उस पर वह कार्रवाई करते हैं और मौके का निरीक्षण करते हैं. पानीपत में रिपोर्ट के अनुसार 73 ब्लीच हाउस पाए गए थे और मौके पर जाकर उन्हें सील किया गया और बिजली कनेक्शन भी काटे गए थे, साथ ही 22 लोगों के मौके पर मीटर भी उखाड़े गए थे, लेकिन अब हालात आपके सामने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.