पानीपत: पुलिस ने सीवरेज कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या के मामले को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बाता दें कि भारत नगर में बीते शुक्रवार को सुपरवाइजर शिव कुमार की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान अर्जुन पुत्र अशोक और आदेश पुत्र यशपाल के रूप में हुई है.आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने, वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करने और वारदात में सलिप्त अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पैसों के खातिर जीजा ने साले को पत्थरों से कुचल कर उतारा मौत के घाट
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर की हत्या के मामले में मृतक शिवकुमार के पिता भीम सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ प्रारंभ कर दी गई थी.इसी कड़ी में आरोपियों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: लड़की से बदमाश करते थे छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट